भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बैटिंग ऑर्डर को लेकर एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा ने कहा है कि जडेजा बैटिंग ऑर्डर में ऊपर बल्लेबाजी करेंगे। उनके मुताबिक टीम मैनेजमेंट की प्लानिंग ये है कि जडेजा को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कराई जाए।
रविंद्र जडेजा ने इंजरी के बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वापसी की है। उन्होंने लखनऊ में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में हिस्सा लिया। इस दौरान रविंद्र जडेजा ने 4 ओवरों में सिर्फ 28 रन देकर 1 विकेट लिया। जडेजा की ये वापसी दिखाती है कि अब वो पूरी तरह से लय में हैं और उन्हें फिटनेस की कोई समस्या नहीं है। इसके अलावा जडेजा को बल्लेबाजी में भी चौथे नंबर पर भेजा गया था। हालांकि इस दौरान उन्हें सिर्फ 4 ही गेंद खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 3 रन बनाए।
जडेजा को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया जाएगा - रोहित शर्मा
मैच के बाद रोहित शर्मा ने रविंद्र जडेजा को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
रविंद्र जडेजा की वापसी से मैं काफी खुश हूं। हम चाहते हैं कि वो टीम में ज्यादा से ज्यादा योगदान दें और इसी वजह से हमने उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा। आप ऐसा आने वाले मैचों में भी देखेंगे। मैं चाहता हूं कि वो बैटिंग ऑर्डर में ऊपर बैटिंग करें। वो एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उन्हें प्रमोट करने की पूरी कोशिश की जाएगी।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने लखनऊ में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 62 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इस दौरान इशान किशन ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 56 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 89 रन बनाए। इस बड़े टार्गेट के सामने श्रीलंका की टीम ज्यादा रन नहीं बना पाई। टीम 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई और उन्हें एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा।