Rohit Sharma One Handed Catch Kanpur Test 4th Day : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से बिल्कुल भी नहीं हो पाया। हालांकि चौथे दिन आसमान पूरी तरह साफ है और धूप खिली हुई है। इसी वजह से निर्धारित समय पर मैच शुरू हुआ। इस दौरान लंच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। रोहित शर्मा ने सिर्फ एक हाथ से हवा में छलांग लगाते हुए कैच पकड़ा और लिटन दास को पवेलियन की राह दिखाई।
दरअसल खेल के चौथे दिन लिटन दास बांग्लादेश के लिए काफी जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे। मुशफिकुर रहीम के आउट होने के बाद लिटन दास बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने स्कोरबोर्ड को चलाना शुरू कर दिया। लिटन दास ने तीन बेहतरीन चौके लगाए और ऐसा लगा कि वो इस मैच में बड़ी पारी खेलने के मूड में आए हैं। लिटन दास काफी बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे।
रोहित शर्मा ने एक हाथ से पकड़ा जबरदस्त कैच
हालांकि मोहम्मद सिराज की गेंद पर लिटन दास ने कवर के ऊपर से शॉट लगाकर चौका बटोरना चाहा। उनका शॉट काफी जबरदस्त था लेकिन रोहित शर्मा ने हवा में बेहतरीन छलांग लगाते हुए उनका कैच पकड़ लिया। रोहित शर्मा का यह कैच देखकर लिटन दास को भी यकीन नहीं हुआ। इसके अलावा भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी भी हैरान रह गए। शुभमन गिल ने तो अपने सिर पर हाथ रख लिया। आप भी देखिए रोहित शर्मा के इस जबरदस्त कैच का वीडियो।
आपको बता दें कि चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को मुशफिकुर रहीम के रूप में चौथा झटका लगा। जसप्रीत बुमराह की एक जबरदस्त गेंद पर मुशफिकुर रहीम क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने गेंद को छोड़ने की कोशिश की लेकिन गेंद उन्हें चकमा देते हुए सीधा स्टंप में जा घुसी। इसे बाद लिटन दास अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन रोहित शर्मा की जबरदस्त फील्डिंग की वजह से उन्हें पवेलियन वापस जाना पड़ा। मोमिनुल हक ने जरूर बांग्लादेश के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की और शानदार अर्धशतक लगाया।