Rohit Sharma on Virat Kohli : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो किसी एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहना चाहते हैं, बल्कि वो चाहते हैं कि टीम के सभी 11 प्लेयर परफॉर्म करें। हालांकि रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि विराट कोहली के पास जो अनुभव है, उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता है।
विराट कोहली की अगर बात करें तो पिछले कई वर्ल्ड कप से पाकिस्तान के खिलाफ वो भारतीय टीम के हाईएस्ट स्कोरर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हमेशा ही परफॉर्म किया है। इसी वजह से जब भी इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो फिर उनकी अहमियत काफी बढ़ जाती है। इस बार भी उनके ऊपर काफी ज्यादा निगाहें रहेंगी।
विराट कोहली के एक्सपीरियंस का कोई मुकाबला नहीं - रोहित शर्मा
वहीं इस बड़े मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने कहा कि वो सिर्फ विराट कोहली के ऊपर निर्भर नहीं रहना चाहते हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
मैं सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहना चाहता कि वही हमें मैच जिताएंगे। मुझे लगता है कि टीम के सभी 11 खिलाड़ियों को अपना योगदान देना होगा। निश्चित तौर पर कई सारे अहम खिलाड़ी होते हैं जिनके योगदान की काफी अहमियत होती है लेकिन मुझे लगता है कि हर किसी को परफॉर्म करना चाहिए। विराट कोहली ने भले ही बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन इस मैच से पहले उन्होंने काफी जबरदस्त ट्रेनिंग की थी। उनके पास जिस तरह का अनुभव है, पूरी दनिया में बड़े टूर्नामेंट्स में उन्होंने खेला है, उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता है।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बहु-प्रतीक्षित मुकाबला रविवार, 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दुनिया भर के फैंस की निगाहें इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं। आयरलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ने ओपन किया था। इस मैच में भी विराट कोहली ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।