IND vs ENG: रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, भारतीय दिग्गज को पीछे छोड़ा

India  v England - 3rd Test Match: Day One
कमाल की फॉर्म में हैं रोहित शर्मा

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। भारत के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए यह मुकाबला अब तक बहुत खास रहा है। उन्होंने चाय तक 97 रन बनाये और अपनी पारी के दौरान बड़ा कीर्तिमान हासिल करते हुए सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

दरअसल, रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली को पछाड़ दिया है। रोहित अब तीनों फॉर्मेट मिलाकर चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित के नाम अब 18607* रन दर्ज हो गए हैं। इससे पहले चौथे पायदान पर सौरव गांगुली का नाम था। उन्होंने भारत की ओर से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 18433 इंटरनेशनल रन बनाए थे। जबकि 3 मैच एशिया XI की ओर से खेलते हुए दादा ने 142 रन बनाए थे। ऐसे में दादा ने अपने करियर में कुल 18575 रन बनाए थे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट देखें, तो इसमें पहले नंबर पर महान सचिन तेंदुलकर का नाम आता है, जिन्होंने 34357 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। विराट ने अब तक अपने करियर में 26733 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के मौजूदा कोच और अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का नाम है। उन्होंने भारत के लिए अपने करियर में 24064 रन बनाए थे, जबकि 69 रन वर्ल्ड XI और 75 रन एशिया XI के लिए बनाए थे। इस तरह कुल मिलाकर द्रविड़ ने अपने करियर में 24208 रन बनाए थे।

रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं। अंतिम सत्र में उनका प्रयास अपने शतक को हासिल करने का होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications