Rohit Sharma Perth Test Participations: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में है, लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा अभी भारत में हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रोहित पर्थ में होने वाला पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे। हालांकि, बीते शुक्रवार की रात से ही एक खबर खूब चल रही है जिसके बाद लोगों को लग रहा है कि रोहित ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट मिस नहीं करने वाले हैं। ये रिपोर्ट है रोहित के दोबारा पिता बनने की जिसको लेकर सोशल मीडिया पर रात से ही खूब चर्चा हो रही है।
क्या ऑस्ट्रेलिया में सभी टेस्ट खेलेंगे रोहित शर्मा?
रोहित के दूसरी बार पिता बनने और इस बार बेटा पैदा होने की खबर सोशल मीडिया पर खूब चल रही है। तमाम लोगों ने रोहित और उनकी पत्नी रितिका सजदेह को बधाई भी दे दी है, लेकिन अब तक इन दोनों में से किसी ने भी इस खबर पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। जब तक रोहित या उनकी पत्नी की ओर से कोई बयान नहीं आ जाता तब तक इन खबरों को महज अनुमान माना जाना चाहिए।
अब आते हैं रोहित के पर्थ टेस्ट खेलने की बात पर तो ये बहुत मुश्किल होने वाला है। पर्थ टेस्ट शुरू होने में अब सप्ताह भर से भी कम का समय बचा हुआ है। वहां जाकर जब तक अच्छा प्रैक्टिस नहीं मिलता किसी भी खिलाड़ी के लिए सीधे मैच खेलना आसान नहीं होगा। अगर रोहित पिता बन भी गए हैं तो भी उनका पहला टेस्ट खेलना बहुत ही मुश्किल है।
कड़ा अभ्यास कर रही है भारतीय क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलिया में पहुंच चुकी भारतीय टीम वहां पहले से मौजूद ए टीम के खिलाड़ियों के साथ मिलकर कड़ा अभ्यास कर रही है। भारत ने अभ्यास मैच खेलने से मना कर दिया था और अब वे आपस में ही मिलकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। नेट्स पर लगातार पसीना बहाने के साथ ही भारत मैच सिमुलेशन भी कर रहा है।
मैच की तरह ही फील्डिंग लगाकर सेंटर विकेट पर टॉप बल्लेबाजों को प्रैक्टिस कराई जा रही है। कल विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे थे। केएल राहुल अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन उन्हें दांए कोहनी में चोट लग गई थी।