भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की बेस्ट पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें विराट कोहली की कौन सी पारी सबसे बढ़िया लगी। उन्होंने विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच से पहले ये प्रतिक्रिया दी।
विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच के मौके पर रोहित शर्मा से कोहली की सबसे बेहतरीन पारी के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने साउथ अफ्रीका में खेली गई पारी को सबसे अच्छा बताया। ये पारी विराट कोहली ने 2013 के साउथ अफ्रीका टूर पर खेली थी।
रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली के शतक को बताया सबसे बेहतरीन
रोहित शर्मा ने पूरे टीम के तौर पर 2018 में ऑस्ट्रेलिया में मिली जीत को यादगार बताया। हालांकि व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट शतक को सबसे खास बताया। रोहित शर्मा ने कहा,
एक टीम के तौर पर मेरा पसंदीदा लम्हा 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में जीत है। वो काफी जबरदस्त सीरीज थी और विराट कोहली उसमें कप्तान थे। व्यक्तिगत तौर पर अगर बात करूं तो 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका टेस्ट शतक मेरा सबसे फेवरिट है। बल्लेबाजी के लिए पिच काफी चुनौतीपूर्ण थी। पिच पर काफी बाउंस था और हममें से कई लोग पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे। उस समय डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, वर्नेन फिलैंडर और जैक कैलिस जैसे दिग्गजों का सामना करना आसान नहीं था। हालांकि विराट कोहली ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वो काबिलेतारीफ है। पहली पारी में उन्होंने शतक लगाया और दूसरी पारी में भी शानदार 90 रन बनाए। ये उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी। उन्होंने 2018 में पर्थ में भी शतक लगाया था लेकिन मेरा मानना है कि साउथ अफ्रीका में खेली गई पारी सबसे अच्छी थी।