Rohit Sharma Poor Captaincy Record: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 113 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही भारत को 12 साल के बाद घर में सीरीज गंवानी पड़ी है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में बेंगलुरू में पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम की ये लगातार दूसरी हार है। इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में एक शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को ये घर में चौथी हार का सामना करना पड़ा है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को घर में मिली चौथी टेस्ट हार
भारत को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा का हाल टेस्ट में बुरा होता जा रहा है, जहां उनके नाम एक बहुत ही खराब रिकॉर्ड जुड़ गया है। वो भारतीय सरजमीं यानी घर में विराट कोहली और महेन्द्र सिंह धोनी से भी ज्यादा टेस्ट मैचों में हार का सामना करने वाले कप्तान बन गए हैं।
रोहित शर्मा की बात करें तो वो पिछले 2 साल से टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने अब तक घर में कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें ये चौथा मैच गंवाना पड़ा है। इससे पहले वो अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड से इसी सीरीज में पहला टेस्ट मैच हारे थे, तो वहीं इसी साल इंग्लैंड से एक टेस्ट मैच हार चुके हैं। इसके अलावा 2023 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी।
भारतीय सरजमीं पर कोहली ने 2 और धोनी ने 3 टेस्ट मैच हारे
हिटमैन ने इस हार के साथ ही धोनी को घर में सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में पीछे कर दिया है। धोनी ने भारत के लिए 6 साल तक टेस्ट कप्तानी की, जिसमें वो घर में कुल 30 मैच खेले, इनमें से वो सिर्फ 3 मैचों में हारे थे।
वहीं अगर पूर्व कप्तान विराट कोहली की बात करें तो कोहली ने अपनी कप्तानी में घर में पूरी तरह से डोमिनेट किया है। विराट कोहली ने टेस्ट में 7 साल तक कप्तानी की, जिसमें वो घर में 31 टेस्ट मैच खेले और सिर्फ 2 टेस्ट मैच में हार का सामना किया।