Rohit Sharma poor test record against Bangladesh: 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी चेन्नई में प्री सीजन कैंप में हिस्सा ले रहे हैं, इसी वेन्यू पर भारत को पहला टेस्ट भी खेलना है। टीम इंडिया लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर नजर आने वाली है और अब उसके लिए अगले कुछ महीने काफी व्यस्त होने वाले हैं। ऐसे में भारत का प्रयास बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत के साथ सीजन का आगाज धमाकेदार तरीके से करने पर होगा। हालांकि, उसके लिए कप्तान रोहित शर्मा को भी बल्ले से अहम भूमिका निभानी होगी लेकिन उनका बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड काफी खराब है।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में रोहित शर्मा को नहीं मिली है सफलता
रोहित शर्मा ने जब से टेस्ट में ओपन करना शुरू किया है, तब से वह इस फॉर्मेट में भी टीम इंडिया के लिए एक जबरदस्त परफॉर्मर बन चुके हैं। उनसे आगामी सीरीज में भी भारतीय फैंस को अच्छे प्रदर्शन की आस है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा का टेस्ट रिकॉर्ड चिंता बढ़ाने वाला है, क्योंकि हिटमैन के बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं आई है। रोहित ने अभी तक अपने करियर में बांग्लादेश के खिलाफ 3 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान 3 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 33 रन ही आए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 21 रन रहा है। ये आंकड़े किसी भी लिहाज से अच्छे नहीं कहे जा सकते हैं। ऐसे में हिटमैन आने वाले दो मैचों में अच्छा करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ अपने खराब आंकड़ों को सुधारने का प्रयास करना चाहेंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की खास तैयारी
हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान में इतिहास रचा और 2-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की। इसी वजह से भारतीय टीम भी सावधान हो चुकी है और बांग्लादेश की टीम से निपटने के लिए चेन्नई में खास तैयारी करते नजर आई। प्री सीजन कैंप में भारत ने कुछ खास तरह के गेंदबाजों का चयन किया, जो बांग्लादेश के गेंदबाजों की तरह मिलते-जुलते हैं और उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने काफी अभ्यास किया। वहीं, ये भी खबर आ रही है कि चेन्नई टेस्ट के लिए लाल मिट्टी वाली पिच का इस्तेमाल हो सकता है, क्योंकि बांग्लादेश को काली मिट्टी की पिच पर खेलने की आदत है। ऐसे में सभी को टेस्ट सीरीज के शुरू होने का इंतजार है।