Team India Practice Session Before IND vs BAN Test Series: भारतीय टीम लम्बे ब्रेक के बाद बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी में जुट गई है। सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जाना है। कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में सीरीज के आगाज से पहले चेन्नई में ही टीम इंडिया ने अपना ट्रेनिंग कैंप लगाया हुआ है। शुक्रवार को टीम के प्रैक्टिस सेशन में सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
भारतीय खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में की जमकर मेहनत
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है। तस्वीरों में टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल को अनुभवी स्पिनर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। वह मोहम्मद सिराज को भी टिप्स देते नजर आए। इस दौरान टीम के सहायक कोच रेयान टेन डेशकोटे को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के साथ नजर देखे गए। पूरी उम्मीद है कि वो इस युवा बल्लेबाज को बल्लेबाजी से जुड़ी कुछ जानकारी दे रहे होंगे।
ऋषभ पंत ने नेट्स में बल्लेबाजी की और अपनी लय हासिल करने के लिए मेहनत करते दिखे। विराट कोहली को जसप्रीत बुमराह के साथ खास बातचीत करते नजर आए। बुमराह ने नेट्स में विराट को गेंदबाजी भी की। मुख्य कोच गंभीर ने केएल राहुल के साथ समय बिताया और उनकी तकनीक पर चर्चा करते नजर आए।
लाल मिट्टी वाली पिच पर हो सकता है मैच
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स की मानें, तो भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला ये टेस्ट मैच लाल मिट्टी वाली पिच पर खेला जा सकता है, क्योंकि बांग्लादेश अपने देश में काली मिट्टी वाली पिचों पर खेलने का आदि है।
गौरतलब हो कि बीसीसीआई ने सीरीज के पहले टेस्ट के लिए ही स्क्वाड का ऐलान किया है। ऐसे में हो सकता है पहले टेस्ट में फ्लॉप रहने वाले कुछ खिलाड़ियों का पत्ता दूसरे मुकाबले से पहले कट जाए। भारतीय टीम को रेड बॉल क्रिकेट खेले काफी लम्बा समय हो गया है। ऐसे में खिलाड़ियों के लिए लय हासिल करने में थोड़ी परेशानी होगी। दूसरी तरफ, बांग्लादेशी टीम हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज को शानदार तरीके से जीतकर लौटी है, जिससे उसके हौसले बुलंद होंगे।