भारतीय टीम (India Cricket team) ने बुधवार को न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) को पहले वनडे में बेहद करीबी अंतर से मात दी। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और शुभमन गिल (208) के दोहरे शतक की मदद से 50 ओवर में 349/8 का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 337 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
भारतीय टीम ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को रायपुर में खेला जाएगा।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल की जमकर तारीफ की। न्यूजीलैंड ने 131 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। तब माइकल ब्रेसवेल (140) ने मिचेल सैंटनर (57) के साथ सातवें विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी करके कीवी टीम की जोरदार वापसी कराई और मुकाबला रोमांचक बनाया।
रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, 'ब्रेसवेल ने जिस तरह बल्लेबाजी की, हमें पता था कि चुनौती मिलने वाली है। उसने बहुत साफ स्ट्रोक्स खेले। हमने उनके जब पांच विकेट गिरा दिए थे, तो लगा कि हमारी पकड़ में मैच था, लेकिन हमने मौका गंवाया। फिर तो जो हुआ।'
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, 'मैंने टॉस के समय ही कहा था कि लाइट्स में गेंदबाजी करना हमेशा खतरा होता है और ओस के कारण यह और भी मुश्किल हो जाता है। हमें इस तरह की चुनौती चाहिए।'
रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड दोहरा शतक जमाने वाले शुभमन गिल की भी तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा, 'गिल को देखना शानदार रहा। क्लीन स्ट्राइकिंग और कोई हवाई शॉट्स नहीं। वो जिस तरह के फॉर्म में है, इसीलिए उसे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में पहले मौका दिया। वो खुलकर खेलने वाला बल्लेबाज है।'
भारतीय कप्तान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से भी खासे प्रभावित हुए। सिराज की तारीफ करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'उसने शानदार प्रदर्शन किया। वो अन्य दो प्रारूपों में भी बेहतर कर रहा है। वो बिलकुल सही तरह आगे बढ़ रहा है। तेजी से दौड़ता है और जानता है कि क्या करना है। उसे शॉर्ट गेंद का उपयोग करते हुए कोई भय नहीं होता, जो कि शानदार बात है।'