रोहित शर्मा ने श्रीलंका का क्‍लीन स्‍वीप करने के बाद इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की

England & India Training Sessions
रोहित शर्मा ने युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की

भारतीय (India Cricket team) कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की जमकर तारीफ की है। सिराज ने श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) के खिलाफ तीसरे वनडे में 4 विकेट लिए। इसकी मदद से भारत ने श्रीलंका को 317 रन के विशाल अंतर से हराया। मोहम्मद सिराज ने 3 वनडे मैचों में 9 विकेट लिए।

मोहम्मद सिराज ने अंतिम मैच में 10 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिए और श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को नई गेंद से खूब परेशान किया। सिराज की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत ने श्रीलंका को केवल 73 रन पर ऑलआउट कर दिया। सिराज 5 विकेट लेने से चूक गए।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, 'हमने सबकुछ आजमाया, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो सका कि सिराज 5 विकेट ले सके। मगर चारों विकेट उनके हैं और जल्द ही वो 5 विकेट लेंगे। उनकी कुछ ट्रिक्स काम आयी और उनका विश्वास देखते ही बनता था।'

रोहित शर्मा ने कहा कि युवा तेज गेंदबाज ने 2019 में डेब्यू करने के बाद से काफी अच्छी प्रगति की है, जो कि विश्व कप साल में टीम के लिए अच्छी खबर है। मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह कि गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन किया और 2022 में 24 विकेट लिए।

रोहित ने कहा, 'मोहम्मद सिराज ने जिस तरह गेंदबाजी की, वो तारीफ के क़ाबिल है। वह दुर्लभ प्रतिभा है। पिछले कुछ सालों में उसने बहुत ही अच्छे से इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए खुद को पेश किया है। वो लगातार ताकत का जोर लगाते हैं, जो भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है।'

बता दें कि भारतीय टीम ने मौजूदा वनडे सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से क्लीन स्वीप किया। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पहला वनडे 67 रन से जीता था। इसके बाद दूसरे वनडे को भारत ने 4 विकेट से जीता था। भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में इतिहास रचते हुए 317 रन से जीत दर्ज की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications