INDvSL: रोहित शर्मा ने कहा, नंबर 4 पर धोनी की बल्लेबाजी लाजवाब रही

भारतीय टीम ने श्रीलंका को पहले एकदिवसीय मैच में 93 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी और मनीष पांडेय की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों 180 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 87 रनों पर सिमट गई। पहले टी20 मैच में धोनी नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और आते ही उन्होंने शॉट लगाना शुरु कर दिया। उन्होंने 22 गेंदों पर 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहे। जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा धोनी की बल्लेबाजी से काफी खुश नजर आए और कहा कि धोनी ने नंबर 4 पर काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी और मनीष पांडेय ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। पांडेय के पास मध्यक्रम में ज्यादा समय नहीं था, इसलिए ये पारी और भी खास हो जाती है। जहां तक धोनी की बात है तो नंबर 4 पर उन्होंने अपने खेल का उच्च स्तर दिखाया जिससे टीम को काफी फायदा हुआ। रोहित ने कहा कि धोनी ने हमारे लिए काफी मैच खेले हैं और जिताए हैं। मुझे लगता है कि नंबर 4 उनके लिए सही जगह है। इससे मनीष पांडेय और दिनेश कार्तिक को फिनिश करने का बढ़िया मौका मिलेगा। रोहित शर्मा ने आगे कहा कि काफी समय से धोनी एक फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन अब हम चाहते हैं कि वो बिना दबाव के खुलकर बल्लेबाजी करें। रोहित ने सलामी बल्लेबाज के एल राहुल की भी जमकर तारीफ की जो कि लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि के एल राहुल एकदिवसीय टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन टी20 मैच में वापसी के बाद उन्होंने दिखा दिया कि उनके अंदर कितनी काबिलियत है। उन्होंने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। गौरतलब है के एल राहुल ने ओपनिंग करते हुए 48 गेंदों पर 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसे भी पढ़ें: विराट कोहली बने देश के सबसे बड़े सेलिब्रिटी ब्रैंड पिछले कुछ समय से टी20 मैचों में धोनी की उपयोगिता को लेकर सवाल उठ रहे थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच में अच्छी पारी नहीं खेल पाने के बाद उनके ऊपर सवाल उठने लगे थे लेकिन उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में बेहतरीन पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 22 दिसम्बर को इंदौर में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now