विराट कोहली बने देश के सबसे बड़े सेलिब्रिटी ब्रैंड, शाहरुख खान को छोड़ा पीछे

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली देश के सबसे बड़े सेलिब्रिटी ब्रैंड बन गए हैं । कोहली ने इस मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है। कोहली की ब्रांड वैल्यू 922 करोड़ रुपए हो गई है। यह शाहरुख की ब्रांड वैल्यू (679 करोड़ रुपए) से 243 करोड़ रुपए ज्यादा है। डफ एंड फेल्प्स की रिपोर्ट के अनुसार इसकी वजह विभिन्न उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिये दिए जाने वाले मेहनताने में वृद्धि, क्रिकेट के मैदान में बेहतर प्रदर्शन और लोकप्रियता का बढ़ना है । एक रिपोर्ट के अनुसार से पहली बार है जब शाहरूख खान टॉप पोजिशन से नीचे खिसके हैं और उनका स्थान विराट कोहली ने लिया है । अब ब्रैंड के लिये तथा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिये पहली पसंद कोहली हैं । इसका कारण उनका क्रिकेट के मैदान पर बेहतर प्रदर्शन तथा फील्ड के बाहर का करिश्मा है । सूची में 10.6 करोड़ डालर के ब्रांड मूल्य के साथ शाहरूख खान दूसरे पायदान पर आ गये हैं। साल 2016 के मुकाबले इसमें करीब 20 प्रतिशत की कमी आयी है। वहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सूची में तीसरे स्थान पर हैं । कोहली ने जहां अक्तूबर 2017 तक 20 ब्रैंड्स के प्रचार-प्रसार के लिये अनुबंध किया है , वहीं शाहरुख तथा दीपिका ने क्रमश: 21 तथा 23 ब्रांडों के लिये अनुबंध किये हैं। इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने कहा, नंबर 4 पर धोनी की बल्लेबाजी लाजवाब रही TAM मीडिया द्वारा इकट्ठे किये आंकड़ों के अनुसार कोहली विज्ञापनों के ज़रिये 196 मिनट स्क्रीन पर दिखाई देते हैं । ये विज्ञापन विभिन्न टीवी चैनलों पर 643 स्लॉट्स में दिखाई पड़ते हैं । इनमें 82 प्रतिशत विज्ञापन उनके अकेले फ़ीचर किये हुए हैं । जबकि 2015 तक वह सिर्फ 40 प्रतिशत में ही अकेले नज़र आते थे । बैंडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु पहली महिला खिलाड़ी हैं जो शीर्ष 15 हस्तियों में शामिल हैं। वह 1.5 करोड़ डालर के ब्रैंड मूल्यांकन के साथ शीर्ष 15वें स्थान पर हैं । पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भी शीर्ष 15 की सूची में शामिल हैं और 13वें स्थान पर हैं । वर्ष 2017 में शीर्ष 15 हस्तियों का ब्रैंड मूल्यांकन लगभग 71.2 करोड़ डालर है, इसमें खिलाड़ियों का योगदान 25 प्रतिशत है ।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now