Rohit Sharma praised indian bowling line up: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 280 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टीम की धारदार गेंदबाजी लाइनअप की जमकर सराहना की है। उनका यह मानना है कि उनके पास किसी भी मुश्किल परिस्थिति से निपटने के लिए जरूरी हथियार मौजूद हैं, फिर चाहे वह इंडियन कंडीशन हो या विदेशी।
इस बड़ी जीत में गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन किया है, जिसके बाद भारतीय कप्तान काफी संतुष्ट नजर आए। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन में कहा,
हम होम ग्राउंड पर खेलें या विदेश में, हम गेंदबाजी के इर्द-गिर्द ही टीम बनाना चाहते हैं। हमें किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहने की जरूरत है। बीते कुछ वर्षों में हम जहां भी क्रिकेट खेले हैं, इसमें हमारी गेंदबाजी आक्रमण ने शानदार खेल दिखाया है। तेज गेंदबाजी हो या फिर स्पिन दोनों ने अपनी तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें खिलाड़ियों को श्रेय देना होगा, क्योंकि जब भी कोई जिम्मेदारी आती है वो इससे पीछे नहीं हटते हैं और लड़ाई लड़ते हैं। हमेशा हमारे गेंदबाज अपना हाथ आगे बढ़ाना चाहते हैं।
लाल मिट्टी वाली पिच पर धैर्य दिखाना जरूरी - रोहित शर्मा
चेन्नई की लाल मिट्टी वाली पिच पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे। दोनों इस टेस्ट मैच की दोनों पारी में रन नहीं बना पाए। इसे लेकर रोहित ने बताया,
लाल मिट्टी वाली पिच पर हमेशा कुछ न कुछ हरकत देखने को मिलता है। ऐसे विकेट पर धैर्य रखने की जरूरत होती है। हमने बल्ले से इतना धैर्य दिखाया, जिससे बड़े रन बनाने में हम कामयाब हुए। बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी इस सतह पर धैर्य दिखाई, जिसका रिजल्ट देखने को मिला।
आपको बता दें कि भारत ने बांग्लादेश को हराकर 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच ग्रीन पार्क कानपुर में खेला जाएगा। टीम इंडिया को इसके बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों का सामना करना है।