भारत ने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 268 रन बनाये, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक की बदौलत 41वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कुलदीप यादव (6/25) को उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। इंग्लैंड को जेसन रॉय (38) और जॉनी बैर्स्टो (38) ने टीम को 73 रनों की अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन इसके बाद कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मेजबान टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। जोस बटलर (53) और बेन स्टोक्स (50) ने पांचवें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 200 के पास पहुंचाया। कुलदीप यादव ने अपने 10 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर इंग्लैंड के 6 अहम विकेट हासिल किये और इसी वजह से भारतीय टीम को जीत के लिए बड़ा लक्ष्य नहीं मिला। हालाँकि मोईन अली (24) और आदिल राशिद (22) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को 250 के पार पहुंचाया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव के अलावा उमेश यादव ने दो और युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया। सिद्धार्थ कॉल भारत के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 221वें खिलाड़ी बने। लक्ष्य के जवाब में शिखर धवन (40, 27 गेंद) ने टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई, लेकिन आठवें ओवर में उनके आउट होने से भारत को पहला झटका लगा। हालाँकि इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इंग्लैंड टीम को कोई मौका नहीं दिया और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 167 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाकर मेजबानों को मैच से बाहर कर दिया। 15वें ओवर में भारतीय टीम के 100 रन पूरे हुए और उसके बाद रोहित शर्मा ने 54 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। विराट कोहली भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी 55 गेंदों में अपना 47वां अर्धशतक पूरा किया। भारतीय टीम ने 23वें ओवर में 150 और 29वें ओवर में 200 रन पूरे किये। रोहित शर्मा ने इसके बाद सिर्फ 82 गेंदों में अपना 18वां शतक पूरा किया। 33वें ओवर में विराट कोहली (75) के आउट होने के समय भारत का स्कोर 226/2 था और उस समय जीत के लिए 102 गेंदों में सिर्फ 43 रनों की जरूरत थी। यहाँ से रोहित शर्मा ने केएल राहुल (9*) के साथ 43 रन जोड़कर टीम को 59 गेंद शेष रहते एक शानदार जीत दिला दी। रोहित 114 गेंदों में 15 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 137 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली और आदिल राशिद को एक-एक सफलता मिली। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 268 (जोस बटलर 53, बेन स्टोक्स 50, कुलदीप यादव 6/25) भारत: 269/2 (रोहित शर्मा 137*, विराट कोहली 75)