Rohit Sharma Reaction Yashasvi Jaiswal Hundred Viral photos Fact Check: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का 5वां टेस्ट लंदन के ओवल में हो रहा है, जो रोमांचक मोड़ पर है। पहली पारी में भारत ने 224 रन बनाए थे, जिसमें यशस्वी जायसवाल का सिर्फ 2 रनों का योगदान रहा था। हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की और शतक जमाया। शतक पूरा करने के बाद जायसवाल को सेलिब्रेशन के दौरान फ्लाइंग किश और हाथों से हार्ट शेप बनाता हुआ देखा गया। कुछ लोग सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि जायसवाल की ये प्रतिक्रिया स्टेडियम में बैठे रोहित शर्मा के लिए थी और उन्होंने बाद में "थम्स अप" करके उनका अभिवादन स्वीकार किया। लेकिन असल में ये सच्चाई नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर का सच हम आपको बताते हैं।जायसवाल-रोहित की वायरल तस्वीरों का सच जानेंसोशल मीडिया पर किए रहे इस दावे में कोई भी सच्चाई नहीं है, जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वो अलग-अलग मोमेंट की हैं। जायसवाल ने अपना शतक बनाने के जो खास अंदाज में सेलिब्रेशन मनाया था, वो यकीनन उनके पारिवारिक सदस्यों के लिए था, जो मैच देखने के लिए स्टेडियम में ही मौजूद हैं।यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में जमाए दो शतकइंग्लैंड के दौरे पर जायसवाल के बल्ले से निकला ये दूसरा शतक रहा। उन्होंने पहला शतक लीड्स में लगाया था, उस पारी में जायसवाल ने 101 रन बनाए थे। जायसवाल अब इंग्लैंड में दो टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे भारतीय ओपनर भी बन गए हैं। उन्होंने रवि शास्त्री, राहुल द्रविड़ और केएल राहुल को ज्वाइन कर लिया है।हालांकि, शतक जड़ने के बाद बाएं हाथ का ये खिलाड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया और 118 रन बनाकर आउट हो गया। जायसवाल की इस पारी में 14 चौके और 2 छक्के देखने को मिले। उनकी इस पारी की मदद से टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अच्छी-खासी बढ़त हासिल कर ली है।टी-ब्रेक से पहले भारत ने 6 विकेट खोकर 304 रन बना लिए थे और मेजबानों की लीड 281 रनों की हो चुकी थी। अब रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल के ऊपर इस बढ़त को और बड़ी करने की जिम्मेदारी है।