वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने को लेकर रोहित शर्मा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
Photo Credit - BCCI
Photo Credit - BCCI

इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा के मुताबिक भारतीय टीम ने पिछले कुछ महीने में जिस तरह का खेल टेस्ट क्रिकेट में दिखाया है उसे देखते हुए वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पाने के हकदार थे।

रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट मैच में जीत के बाद कहा "वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप स्टार्ट होने के बाद ये काफी लंबा सफर रहा है। हमने भारत में अच्छी क्रिकेट खेली और भारत के बाहर भी अच्छा खेल दिखाया। कई बार ऐसा हुआ कि हम बेहद दबाव में भी आए लेकिन उस स्थिति में भी हमने जबरदस्त खेल दिखाया। यही वजह है कि आज हम इस मुकाम पर हैं और फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हम फाइनल में जगह पाने के हकदार हैं।"

ये भी पढ़ें: वॉशिंगटन सुंदर के शतक नहीं पूरा कर पाने को लेकर उनके पिता ने पुछल्ले बल्लेबाजों पर जताया गुस्सा

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया। जब सारे बल्लेबाज फ्लॉप हो रहे थे उस वक्त रोहित शर्मा ने बेहतरीन पारियां खेलीं और टीम को संकट से निकाला। रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में 161 रनों की जबरदस्त पारी भी खेली थी।

आपको बता दें कि अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड को एक पारी और 25 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की। इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाये थे, जिसके जवाब में भारत ने 365 रन बनाये और 160 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारतीय टीम ने मैच और सीरीज पर कब्ज़ा किया।

ये भी पढ़ें: मार्टिन गप्टिल की धुआंधार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने आखिरी टी20 में ऑस्ट्रेलिया को हराया, 3-2 से जीती सीरीज

Quick Links