रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल के इस सीजन में पांचवीं जीत हासिल की है। मुंबई की टीम अंक तालिका में इस समय टॉप पर है। रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला लेकिन टीम के अन्य खिलाड़ियों ने रन बनाए। रोहित शर्मा ने इस जीत के बाद कहा कि ऐसे खेलने से हमारे अंदर एक भरोसा पैदा होता है।
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि जिस तरह की क्रिकेट हम खेल रहे हैं, इससे भरोसा पैदा होता है। मोमेंटम होना जरूरी है और हमारे लिए यह परफेक्ट दिन था। सब सही गया लेकिन कुछ चीजें अभी हैं जिनमें सुधार किया जा सकता है। बल्लेबाजी में साफ़ थे लेकिन अंत में ऐसा नहीं हुआ। हमें एक ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो साधारण तरीके से मैच को खत्म करे।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में आईपीएल खेला
रोहित शर्मा का पूरा बयान
रोहित शर्मा ने कहा कि लक्ष्य का पीछा करना टूर्नामेंट में कठिन रहा है इसलिए मैं बल्लेबाजों के बारे में कुछ नहीं कहूँगा। हमें मैदान पर आकर बढ़िया क्रिकेट खेलनी है। लक्ष्य का पीछा करते हुए एकदम शांत दिमाग रखना है। साझेदारियां करना अहम होता है और हम आज ऐसा करने में सफल रहे जिससे हमें लाइन के उस पार जाने में सफलता मिली।
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस की टीम ने हर क्षेत्र में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 162 रन के स्कोर पर ही रोक दिया। इसके बाद बल्लेबाजी में भी धाकड़ खेल दिखाते हुए पांच विकेट से बेहतरीन जीत हासिल की। रोहित शर्मा की टीम इस सीजन में अब पांच मैचों में जीत के साथ उम्दा नेट रन रेट लेकर पहले पायदान पर पहुँच गई है। मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ी अपना बेहतर देने का प्रयास करते हैं और यही वजह है कि यह टीम अन्य टीमों पर भारी पड़ रही है।