भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को वर्ल्ड कप में अपना अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है और पिछले कुछ वर्ल्ड कप से टीम इंडिया का परफॉर्मेंस कीवी टीम के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने जब इस बारे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम काफी अच्छा क्रिकेट खेल रही है।
दरअसल वर्ल्ड कप के मैचों में कीवी टीम भारत के खिलाफ भारी पड़ी है। 2019 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम को न्यूजीलैंड से हार मिली थी।
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को लेकर दी प्रतिक्रिया
शुभमन गिल ने रोहित शर्मा से सवाल किया कि हम 2003 से न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं जीते हैं, तो क्या इस बार हम अपनी जीत पक्की समझें। इस सवाल के जवाब में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,
हम ऐसा क्रिकेट नहीं खेलते हैं कि पक्का समझ जाएं। जब हम ग्राउंड पर पहुंचेंगे तो वहां पर देखेंगे और अपने हिसाब से क्रिकेट खेलेंगे। हम ज्यादा दूर के बारे में नहीं सोचते हैं। हां पहले के मैचों में रिजल्ट हमारे फेवर में नहीं रहा है लेकिन देखेंगे कि मैदान में क्या होता है।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। 2003 के बाद से टीम इंडिया कीवियों को आईसीसी टूर्नामेंट्स में नहीं हरा पाई है। वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब कुल 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें 5 बार कीवी टीम जीती है और 3 बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है। इस दौरान एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। 22 अक्टूबर को अब एक बार फिर दो मजबूत टीमें आमने-सामने होंगी।