Rohit Sharma on Indian Team Defeat: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड ने वो घाव दिया है, जो पिछले 12 साल से कोई टीम ना दे सकी थी। जहां पुणे में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम ने इंडिया को 113 रन से हरा दिया। 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड से मिली इस करारी हार से टीम इंडिया को 12 साल बाद घर में सीरीज गंवानी पड़ी है। इस शिकस्त के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश नजर आए।
बेंगलुरू में मिली हार के बाद पुणे में भारत को वापसी की उम्मीद थी, लेकिन यहां भी टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया। इस मैच में बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया, जिससे कप्तान रोहित शर्मा काफी खफा दिखे। उन्होंने दो-टूक अंदाज में कहा कि बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे और जिम्मेदारी उठानी होगी।
हार से निराश नजर आए कप्तान रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आए और उन्होंने इस हार को निराशाजनक करार दिया। उन्होंने कहा,
“निराशाजनक, यह वैसा नहीं है जैसा हमने उम्मीद की थी। न्यूजीलैंड को क्रेडिट देना होगा। उन्होंने हमसे बेहतर खेला। हम कुछ खास मौकों का फायदा उठाने में विफल रहे। हम उन चुनौतियों का जवाब देने में विफल रहे, जिसकी वजह से आज हम यहां हैं। मुझे नहीं लगता कि हमने बोर्ड पर रन बनाने के लिए अच्छी बल्लेबाजी की. आपको जीतने के लिए 20 विकेट लेने होंगे। हां, लेकिन बल्लेबाजों को बोर्ड पर रन लगाने होंगे।"
इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि,
“हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए, फिर 100 रन की बढ़त बना ली। यह हमारी ओर से एक लड़ाई थी, लेकिन यह हमेशा चुनौतीपूर्ण रहने वाली थी। हमने सोचा था कि हम पीछा कर सकते हैं लेकिन लगातार मिल रही चुनौतियों का हम सामना नहीं कर सके।“
पिच में नहीं थी ज्यादा खराबी, बल्लेबाजों ने नहीं बनाए रन- रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि,
“उन्हें 250 के करीब के स्कोर पर रोकना एक शानदार वापसी थी, लेकिन हम जानते थे कि यह बड़ी चुनौती होने वाला है। जब उन्होंने शुरुआत की, तो उनका स्कोर 200/3 था और हमारे लिए वापसी करना और उन्हें 259 पर आउट करना एक शानदार प्रयास था। यह ऐसी पिच नहीं थी जहां बहुत कुछ हो रहा था. हमने बस अच्छी बल्लेबाजी नहीं की।“