रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) के राजकोट टेस्ट मैच के दौरान चेन्नई जाने को लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि फैमिली सबसे पहले आती है और जब हमने ये खबर सुनी कि उनकी मां बीमार हैं तो यही फैसला किया कि जो अश्विन को ठीक लगे, उन्हें वो करना चाहिए। हम उनको पूरी तरह से सपोर्ट करेंगे।
दरअसल इंडिया और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट मैच के दौरान रविचंद्रन अश्विन को फैमिली इमरजेंसी की वजह से अपने घर जाना पड़ा था। बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने बताया कि अश्विन की मां बीमार थीं और इसी वजह से उन्हें बीच टेस्ट मैच के दौरान ही वापस अपने घर जाना पड़ा। हालांकि इसके बाद अश्विन ने चौथे दिन के खेल के दौरान वापसी की।
अश्विन ने बीच टेस्ट मैच के दौरान घर जाकर सही किया था - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अश्विन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
फैमिली सबसे पहले आती है। जब हमने ये खबर सुनी तो हमारे दिमाग में सबसे पहले यही बात आई कि अश्विन को जो ठीक लगे, उन्हें वही करना चाहिए। वो अपनी फैमिली के साथ रहना चाहते थे जो बिल्कुल सही फैसला था। इसके बाद उन्होंने आज वापसी भी की और इससे उनके कैरेक्टर का पता चलता है।
आपको बता दें कि अश्विन ने राजकोट टेस्ट मैच के दौरान ही अपने 500 विकेट पूरे किए थे लेकिन दूसरे दिन के खेल के बाद उन्हें मुकाबले से बाहर होना पड़ा था। अश्विन ने जैक क्रॉली को रजत पाटीदार के हाथों कैच आउट कराकर टेस्ट करियर में अपने 500 विकेट पूरे किए थे। वह मुरलीधरन के बाद टेस्ट में दूसरे सबसे तेज 500 विकेट झटकने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन से पहले श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुरलीधरन ने 87 टेस्ट मैचों में 500 विकेट लिए थे।