रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट मैच में मिली ऐतिहासिक जीत को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, बताया किस तरह से की मुकाबले में वापसी

रोहित शर्मा ने भारत की जीत को लेकर दिया बयान (Photo Credit - BCCI)
रोहित शर्मा ने भारत की जीत को लेकर दिया बयान (Photo Credit - BCCI)

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मिली ऐतिहासिक जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि खेल के दूसरे दिन जब इंग्लैंड की टीम भारत के ऊपर हावी थी, तब उन्होंने प्लेयर्स को क्या संदेश दिया था। रोहित शर्मा के मुताबिक उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों को शांत रहने के लिए कहा था।

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 434 रनों से जबरदस्त जीत हासिल की। इस तरह से टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत की पहली पारी के 445 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 319 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भारत ने 430/4 का स्कोर बनाया और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 557 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 122 रनों पर ही ढेर हो गई और काफी बड़े अंतर से वो ये मुकाबला हार गए।

मुझे टीम के ऊपर काफी गर्व हो रहा है - रोहित शर्मा

मैच के बाद बातचीत के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि टीम ने किस तरह से मैच में पीछे होने के बावजूद बेहतरीन वापसी की। उन्होंने कहा,

जब आप टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो फिर ये 2-3 दिनों तक ही नहीं खेला जाता है। हम भी समझते हैं कि पांच दिन तक खेलना कितना अहम है। इंग्लैंड ने काफी अच्छा खेला और हमें दबाव में रखा।हमारी गेंदबाजी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मैंने खिलाड़ियों को संदेश दिया था कि मुश्किल परिस्थिति में भी शांत रहें। मुझे काफी गर्व है जिस तरह से हमने अगले दिन वापसी की थी। जब इस तरह की चीजें होती हैं तब काफी खुशी मिलती है।

आपको बता दें कि इस मुकाबले में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now