वर्ल्ड कप से पहले रविचंद्रन अश्विन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा की तरफ से आया बड़ा बयान

India Australia Cricket
अश्विन को लेकर रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) की गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा ने अश्विन की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भले ही अश्विन ने पिछले साल से कोई भी वनडे मैच नहीं खेला था लेकिन इसके बावजूद उनके पास जो एक्सपीरियंस और क्लास है उसे आप दरकिनार नहीं कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। लंबे समय बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई है। अश्विन ने अपना आखिरी वनडे जनवरी, 2022 में खेला था और उसके बाद अब जाकर खेल रहे हैं। अश्विन की वनडे टीम में वापसी के बाद कयास ये लगाए जा रहे हैं कि उन्हें वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल किया जा सकता है। कप्तान रोहित शर्मा ने भी इसके संकेत दिए हैं।

रविचंद्रन अश्विन के पास एक्सपीरियंस काफी ज्यादा है - रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अश्विन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

अश्विन के पास वो क्लास है। उनके पास क्रिकेट खेलने और प्रेशर को हैंडल करने का एक्सपीरियंस है। उन्होंने भले ही पिछले साल से वनडे नहीं खेला था लेकिन आप उनके एक्सपीरियंस और क्लास को नजरंदाज नहीं कर सकते हैं। पिछले कुछ सालों में हमने देखा है कि उन्होंने कितनी बेहतरीन गेंदबाजी की है। उनके पास कई तरह के वैरिएशन हैं। उनको वर्ल्ड कप टीम में मौका मिलने का चांस हैं। हमें कई सारी चीजों को देखना होगा। जिस तरह से अभी इस वक्त चीजें चल रही हैं, ये हमारे लिए सही ही है, क्योंकि हमारे सारे बैकअप तैयार हैं। हमने उनको पर्याप्त गेम टाइम भी दिया है। खिलाड़ियों को पर्याप्त खेलने का भी मौका मिला है।

Quick Links