Rohit Sharma on Rift With Gautam Gambhir : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जब टीम इंडिया खराब प्रदर्शन कर रही थी तब कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के बीच दरार की खबरें सामने आई थीं। ऐसा माना जा रहा था कि कोच और कप्तान के बीच एकमत नहीं है। अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इन खबरों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कोच और कप्तान दोनों एक पेज पर हैं और गंभीर मैदान में मेरे ऊपर पूरा विश्वास करते हैं।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। भारत ने सिर्फ पहला मैच जीता था और उसके बाद तीन मैच हार गए थे। कप्तान रोहित शर्मा का खुद का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और इसी वजह से उनके ऊपर काफी सवाल उठाए गए थे। उन्हें खुद को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करना पड़ा था और उनके संन्यास के भी कयास लगाए जाने लगे थे। इस दौरान यह भी खबर आई कि शायद उनके और कोच गौतम गंभीर के बीच एकमत नहीं है।
गौतम गंभीर को लेकर रोहित शर्मा ने क्या कहा?
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का ऐलान करते समय रोहित शर्मा ने सारी चीजें क्लियर कर दीं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
हम जो करना चाहते थे दोनों लोग उसको लेकर पूरी तरह से स्पष्ट थे। मैं यहां पर बैठकर इस बारे में तो बात नहीं करुंगा कि परदे के पीछे क्या चल रहा है। हर एक गेम की अपनी रणनीति होती है। मैं अपने दिमाग में एकदम स्पष्ट होता हूं। हालांकि जब एक बार कप्तान मैदान के अंदर चला जाता है तो फिर गौतम गंभीर उस पर पूरा भरोसा करते हैं। जो बेसिक बातचीत होती है वो मैदान के बाहर ही होती है। मैदान में और शायद चेंजिंग रूम में मैं ही फैसले करता हूं। हमें एक दूसरे पर इस तरह का भरोसा है। इसी तरह से ये होना चाहिए।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। टीम इंडिया में कई सारे धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। खास बात यह है कि शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। जबकि मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन जैसे प्लेयर्स को जगह नहीं मिली है।