ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पर लगे एक साल के प्रतिबन्ध के बाद दक्षिण अफ्रीका से वापस ऑस्ट्रेलिया आने पार एअरपोर्ट पर उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया। उसके बाद प्रेस वार्ता में स्मिथ रो पड़े। इसी बात को लेकर भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा ने कंगारू खिलाड़ियों को अच्छा बताते हुए कहा कि इससे उन्हें इससे परिभाषित नहीं करना चाहिए।
ट्विटर पर अपने सन्देश में रोहित ने लिखा कि जिस तरह स्मिथ के साथ जो एअरपोर्ट और प्रेस वार्ता में जो हुआ उससे मुझे लगा कि खेल भावना अहम है और उससे इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने गलती की है और उसे स्वीकार भी किया है। यह मेरे लिए भी सही नहीं होगा कि मैं यहां बैठकर उनके बोर्ड के निर्णय से सवाल करूँ लेकिन वे महान खिलाड़ी हैं और मुझे नहीं लगता कि इससे उन्हें परिभाषित नहीं किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में बॉल टेम्परिंग के बाद एक साल का प्रतिबन्ध झेल रहे स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया में आने पर सुरक्षाकर्मियों ने चारों तरफ से घेर लिया और ले गए। इसके बाद हुई प्रेस वार्ता में स्मिथ भावुक हो गए और माफी मांगी। अपने बयान के दौरान पूर्व कंगारू कप्तान काफी समय तक रोते रहे और बोलते रहे। सभी उस समय भावुक हो गए थे। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
इसके कुछ देर बाद ही डैरेन लेहमन ने मुख्य कोच के पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा कर दी। उन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट को आगे बढ़ने देने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट के बाद पद छोड़ने का ऐलान कर दिया। इससे पहले डेविड वॉर्नर भी अपने ट्विटर पर लिखकर काफी मांग चुके हैं। उनके अलावा कैमरन बैन्क्रोफ्ट ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैन्स से क्षमा मांगी थी। शेन वॉर्न ने मामले पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर गुस्सा दिखाया है।
Published 29 Mar 2018, 20:04 IST
— Rohit Sharma (@ImRo45) March 29, 2018