प्रेस वार्ता में रोते हुए स्टीव स्मिथ ने मांगी माफी

बॉल टेम्परिंग मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा एक साल के लिए निलंबित किये गए पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने अपनी गलती के लिए माफी माँगी और कहा कि उन्हें जिन्दगी भर इस गलती के लिए अफ़सोस रहेगा। पूर्व कप्तान इस दौरान भावुक हो गए और रो पड़े। उन्होंने ऐसे गलती दोबारा नहीं करने की बात भी कही। आगे इस खिलाड़ी ने कहा कि मैं इस घटना के बाद पूरी तरह टूट चुका हूं लेकिन टीम का कप्तान मैं था इसलिए किसी पर भी आरोप नहीं लगाना चाहता। आगे इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि मुझे अपने देश का नेतृत्व करने का मौका और सम्मान मिला था। प्रेस वार्ता में वे काफी देर तक रोते रहे और अपनी बात कहते गए। मीडिया के सामने यह सब हुआ। वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट का डॉन ब्रैडमैन माने जाने वाले इस खिलाड़ी ने बॉल टेम्परिंग को लेकर कहा कि मैंने इसे होने दिया इसलिए यह मेरे नेतृत्व की विफलता है। इसके लिए मुझे जो भी करना पड़े, उसके लिए मैं पीछे नहीं हटूंगा। उल्लेखनीय है कि इस मामले में ऑस्ट्रेलिया का विश्व भर में काफी मजाक उड़ाया गया और यह अभी भी बदस्तूर जारी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और वॉर्नर को 1 साल एक लिए निलंबित किया है, जबकि कैमरन बैन्क्रोफ्ट को 9 महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। डेविड वॉर्नर ने भी ट्विटर पर क्रिकेट फैन्स ने इस कार्य के लिए माफी मांगी है। उनके अलावा कोच डैरेन लेहमन ने कहा कि घटना बहुत भयंकर थी लेकिन स्मिथ और वॉर्नर बुरे इंसान नहीं हैं। लेहमन खुद भी मीडिया के सामने क्षमा मांग चुके हैं। उनके अलावा यही कार्य क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुखिया जेम्स सदरलैंड ने भी किया है। वीडियो यहां देखें

Edited by Staff Editor