Rohit Sharma reacts Team India T20I Series win: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया में नए एरा की शुरुआत हुई, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपना पद छोड़ दिया। इन दोनों के जाने के बाद, हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर की एंट्री हुई और कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को मिली। इस जोड़ी ने अपनी पहली ही टी20 सीरीज में कमाल किया और भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से जीत दिलाई। पल्लेकेले में खेले गए तीसरे टी20 में भारत को सुपर ओवर में जीत मिली और श्रीलंका को सीरीज में क्लीन स्वीप किया। टीम इंडिया की जीत से फैंस के साथ-साथ रोहित शर्मा भी खुश नजर आए और उन्होंने खास अंदाज में अपना रिएक्शन दिया।
27 जुलाई से शुरू हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दोनों मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने पहले ही अजेय बढ़त बना रखी थी। बढ़त के कारण भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में चार बदलाव भी किए और तीन ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया, जो अभी तक सीरीज में नहीं खेले थे। इसके बावजूद भारत ने जीत करने में कामयाबी हासिल की। मुश्किल पिच पर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137/9 का स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका भी 137/8 का ही स्कोर बना पाई। आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए थे लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज विकेट गंवाते गए और सिर्फ 8 रन ही बना पाए। इस वजह से मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया, जिसमें 3 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने पहली ही गेंद पर हासिल कर लिया।
भारतीय टीम की सीरीज जीत पर रोहित शर्मा ने खास पोस्ट किया शेयर
भारत की जीत के बाद, रोहित ने इंस्टाग्राम पर सीरीज की ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों के जश्न वाली तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा, "बिलकुल सही शुरुआत। शाबाश टीम इंडिया।"
आपको बता दें कि रोहित शर्मा भी मौजूदा समय में श्रीलंका में ही मौजूद हैं, क्योंकि उन्हें 2 अगस्त से होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में कप्तानी करनी है। उनके साथ-साथ वनडे सीरीज में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे धाकड़ बल्लेबाजों का भी जलवा फैंस को देखने को मिलेगा।