Rohit Sharma On Gautam Gambhir : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल रोहित शर्मा से यह सवाल पूछा गया कि गौतम गंभीर हमेशा क्यों गंभीर रहते हैं और मुस्कुराते क्यों नहीं हैं। इसके जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि गौतम गंभीर ड्रेसिंग रूम में काफी हंसी-मंजाक करते हैं लेकिन ये उनका निजी स्पेस है और इसमें कोई दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए।
दरअसल गौतम गंभीर हमेशा काफी गंभीर रहते हैं। उन्हें बहुत कम ही मुस्कुराते हुए देखा जाता है। इसी वजह से कई बार उनको लेकर सवाल पूछा जाता है कि गौतम गंभीर हमेशा काफी गंभीर क्यों रहते हैं।
हर किसी की अपनी पसंद होती है - रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,
हम लोग क्रिकेट के बारे में बात कर रहे थे कि टीम को किस तरह से आगे लेकर जाना है। कहां पर टीम में कमी है और कहां पर परफॉर्म करना है। हम लोग यहां श्रीलंका में ही मिले और इसी वजह से काफी बातचीत हुई। इसी वजह से हम अपने प्लान और आगामी टूर्नामेंट के बारे में बात कर रहे थे। गौतू भाई ड्रेसिंग रूम में काफी मजाक करते हैं और जोक मारते है। यह उनकी पर्सनल चीज है और हमें उनके निजी चीजों के बारे में ज्यादा नहीं पड़ना चाहिए कि वो हसेंगे या नहीं। हर कोई अपने आपमें काफी अलग होता है। हर किसी की अपनी पसंद होती है।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद रोहित शर्मा दोबारा मैदान में वापसी कर रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई प्रमुख खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ब्रेक मिला था। माना जा रहा था कि इन सभी की वापसी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नहीं होगी लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सिर्फ 6 वनडे होने के कारण नए हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित और कोहली से बात कर उन्हें सीरीज खेलने के लिए मनाया। इसी वजह से इन दोनों की वापसी हुई। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है।