India vs Bangladesh 2nd Kanpur Test : भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने काफी शानदार जीत हासिल की। टीम इंडिया ने खेल के पांचवें दिन बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 2-0 से यह टेस्ट श्रृंखला भी अपने नाम कर ली है। वहीं इस जबरदस्त जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ही भारत ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था। उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया। राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने। उनकी कोचिंग में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज खेली और शानदार जीत हासिल की।
राहुल द्रविड़ को लेकर रोहित शर्मा का बयान
कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
हम आगे बढ़ते रहते हैं। निश्चित तौर पर किसी ना किसी स्टेज पर हमें अलग कोच के साथ काम करना ही था। राहुल भाई ने कहा कि अब वो आगे नहीं टीम के साथ रहेंगे। उनके साथ काफी बेहतरीन समय गुजरा था लेकिन जिंदगी चलती रहती है। हमें उनसे आगे बढ़ना ही था। मैंने गौतम गंभीर के साथ खेला है और पता है कि उनका माइंडसेट क्या रहता है। वो खिलाड़ियों को अपने हिसाब से खेलने की इजाजत देते हैं।
आपको बता दें कि कानपुर टेस्ट मैच का दूसरा और तीसरा दिन बारिश की वजह से धुल गया था। एक भी गेंद दो दिन तक नहीं डाली जा सकी थी। हालांकि चौथे और पांचवें दिन टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रन पर समेटने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 285/9 रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रन पर ही समेट दिया। इस तरह टीम इंडिया को जीत के लिए 95 रनों का टार्गेट मिला जिसे टीम ने महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।