CWC 2023 : बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित शर्मा को लगा बड़ा झटका, तेज रफ़्तार का मजा पड़ा भारी 

ओवरस्पीडिंग की वजह से रोहित शर्मा के कटे 3 चलान
ओवरस्पीडिंग की वजह से रोहित शर्मा के कटे 3 चालान

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर ओवरस्पीडिंग के आरोप लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्होंने मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर निर्धारित स्पीड से ज्यादा तेज कार चलाई और स्पीडिंग की वजह से उन्हें कई चालान मिले हैं। बता दें कि हिटमैन बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ मुकाबले में शामिल होने के लिए मुंबई से खुद की कार ड्राइव करते हुए पुणे जा रहे थे।

पुणे मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, दाएं हाथ का दिग्गज बल्लेबाज अपनी लग्जरी लेम्बॉर्गिनी कार से मुंबई से पुणे के एमसीए स्टेडियम में खुद कार ड्राइव करके आये थे। इस दौरान वह 200 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गाड़ी चला रहे थे। इतनी तेज गति के कारण हिटमैन के नाम तीन ऑनलाइन चालान कटे।

पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर गाड़ी चलाने की अधिकतम स्पीड 100 किमी प्रति घंटे की है। इससे अधिक की स्पीड का जगह-जगह लगे कैमरों की मदद से पता चलता है, जिसके बाद ऑनलाइन चालान ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले दोषी व्यक्ति को भेज दिया जाता है।

बता दें कि रोहित की कार की कीमत लगभग 4.18 करोड़ रूपये है, जिसकी अधिकतम रफ़्तार 305 किमी प्रीत घंटा है। 0 से 200 किमी प्रति घंटे की स्पीड हासिल करने में इसे सिर्फ 12.8 सेकंड का समय लगता है।

पुणे पुलिस ने रोहित शर्मा के चालान की खबरों का किया खंडन

हालाँकि, दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज के ओवरस्पीडिंग करने वाली खबरों को पुणे पुलिस ने झूठ बताया। पुलिस ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। उन्होंने रोहित के खिलाफ चालान की बात का खंडन किया है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष तेज रफ़्तार से गाड़ी चलाने की वजह से भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का खतरनाक कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें वह बाल-बाल बचे थे। हालाँकि, इस दौरान उन्हें कई गंभीर चोटें लगी थी जिसकी वजह से वह करीब पिछले 10 महीनों से एक्शन से दूर हैं और अभी रिकवरी पीरियड में हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications