रोहित शर्मा द्वारा IPL के सभी सीजन में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर 

 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

#2009: डेक्कन चार्जर्स (16 मैचों में 362 रन, 1 अर्धशतक)

Enter caption

आईपीएल के दूसरा सीजन रोहित शर्मा के लिए बल्ले के साथ भले ही इतना शानदार नहीं रहा, लेकिन उन्होंने गेंद के साथ अपना योगदान अच्छे से दिया और साथ ही में टीम भी दूसरे सीजन में चैंपियन बनी, जहां फाइनल में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शिकस्त दी।

रोहित शर्मा बल्ले के साथ 1 अर्धशतक की मदद से सिर्फ 362 रन ही बना पाए। उनकी औसत 27.84 और स्ट्राइक रेट मात्र 114.92 का ही रहा। उन्होंने 22 चौके और 18 छक्के ही लगाए। हालांकि गेंद के साथ उनका कमाल देखने को मिला और उन्होंने दूसरे सीजन में हैट्रिक समेत 11 विकेट चटकाए।

#2010: डेक्कन चार्जर्स (16 मैचों में 404 रन, 3 अर्धशतक)

Enter caption

आईपीएल के तीसरे सीजन में डेक्कन चार्जर्स ने अंतिम 4 तक का सफर तय किया, लेकिन वो फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे। रोहित शर्मा का प्रदर्शन इस सीजन में संतोषजनक रहा।

रोहित शर्मा ने 16 मुकाबलों में 3 अर्धशतक की मदद से 404 रन बनाए। उनकी औसत 28.85 और स्ट्राइक रेट 133.77 रहा। रोहित ने 2010 में 36 चौके और 14 छक्के भी लगाए। इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर 73 का रहा। रोहित ने गेंद के साथ 2 विकेट भी लिए थे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता