# 2020: मुंबई इंडियंस (12 मैचों में 332 रन, 3 अर्धशतक)
रोहित शर्मा ने आईपीएल 2020 में लगातार दूसरे सीजन में अपनी कप्तानी में मुंबई इंडिंयस को खिताबी जीत दिलाई। मुंबई इंडियंस 5 बार आईपीएल का खिताब जीती है और हर बार यह कारनामा टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही किया है। बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं जा रहा था, लेकिन फाइनल में रोहित शर्मा ने मैच विनिंग पारी खेलते हुए टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
आईपीएल 2020 में रोहित शर्मा ने 20 मुकाबलों में 127.69 के स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए और इस बीच उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए। इस बीच रोहित शर्मा ने फाइनल में 68 रनों की बेहतरीन मैच विनिंग पारी भी खेली। इस सीजन में रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्कोर 80 रन रहा।
Edited by मयंक मेहता