भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए ये साल बेहद शानदार रहा है। इस साल रोहित ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेटों में जबरदस्त प्रदर्शन किया। रोहित के बल्ले से इस साल जमकर रन निकले। रोहित के करियर में ये साल उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा। खासतौर पर एकदिवसीय क्रिकेट में वो इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
ये भी पढ़ें: भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले 4 दिग्गज कप्तान अब क्या कर रहे हैं?
विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज को इस फॉर्मेट में पीछे छोड़कर नंबर 1 बन पाना, आसान काम नहीं हैं। इस साल रोहित ने कई कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किए।आइए जानते हैं वो कौन-कौन से आंकड़ें हैं।
1. वनडे में सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा ने इस साल 28 एकदिवसीय मुकाबले खेलते हुए 1490 रन बनाए। इस दौरान रोहित के बल्ले से 7 शतक और 6 अर्धशतक निकले। जबकि उनका स्ट्राइक रेट 89.92 और औसत 57.30 का रहा। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 159 रन रहा। रोहित इस साल वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर रहे।
2. वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा ने इस साल अपने करियर का दूसरा वर्ल्ड कप भी खेला। इसमें उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा। वर्ल्ड कप 2019 में रोहित ने कुल 9 मुकाबले खेले। इसमें उन्होंने 81 की शानदार औसत से 648 रन बनाए। इस दौरान रोहित ने 5 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाया।
रोहित वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। जबकि भारत की ओर से दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने जिसने 600 से ज्यादा रन किसी एक वर्ल्ड कप में बनाये हों। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (673) के नाम है।
3.100 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टी20 मैच खेलने के साथ ही रोहित शर्मा 100 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले पुरुष भारतीय खिलाड़ी बन गए। भारतीय महिला टीम की तरफ से हरमनप्रीत कौर ने 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं।
4. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के
रोहित शर्मा ने इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 400 छक्के पूरे किए। वो ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने टेस्ट मैचों में 52, वनडे में 232 और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 116 छक्के लगाए हैं।
5. एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के का विश्व रिकॉर्ड:
वनडे और टी-20 फॉर्मेट में रोहित का दबदबा पिछले कई सालों से कायम है। लेकिन इस साल रोहित ने टेस्ट करियर में अपनी एक अलग छाप छोड़ी। रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ओपनिंग करने का मौका मिला। इसका उन्होंने पूरा फ़ायदा उठाया।
इस सीरीज में उन्होंने कुल 19 छक्के लगाए और ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड शिमरोन हेटमायर के नाम था।