रोहित शर्मा इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज प्लेयरों में से एक हैं। वो जब अपनी पूरी लय में होते हैं तो किसी भी गेंदबाज को उन्हें रोकना काफी मुश्किल हो जाता है। रोहित शर्मा ने अभी तक 3 दोहरे शतक जड़ दिए हैं और दुनिया का हर बल्लेबाज उन्हें अपना पसंदीदा बल्लेबाज जरुर बताता है लेकिन रोहित शर्मा का पसंदीदा बल्लेबाज कौन है, इस सवाल का जवाब उन्होंने दे दिया है।
रोहित शर्मा ने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब सेशन में इन सवालों के जवाब दिए। रोहित शर्मा से एक फैन ने पूछा कि उन्हें किस खिलाड़ी की बल्लेबाजी सबसे ज्यादा पसंद है। इस पर उन्होंने दो दिग्गज और बेहतरीन खिलाड़ियों का नाम लिया। चौंकाने वाली बात ये है कि इनमें से कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है।
ये भी पढ़ें: हरभजन सिंह ने भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी लीग में खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान
रोहित शर्मा ने अपने पसंदीदा बल्लेबाज के तौर पर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और एक खिलाड़ी इंग्लैंड से चुना। ऑस्ट्रेलिया से उन्होंने स्टीव स्मिथ को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया और इंग्लैंड से जेसन रॉय को उन्होंने चुना। रोहित शर्मा ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों की बल्लेबाजी उन्हें काफी ज्यादा पसंद है और इन्हें खेलते हुए देखने में उन्हें काफी मजा आता है।
रोहित शर्मा आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप दोनों में खेलना चाहते हैं
वहीं रोहित शर्मा से एक और फैन ने पूछा कि वो आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप में से किसमें खेलना चाहते हैं। इस पर रोहित शर्मा ने कहा कि वो दोनों ही प्रतियोगिताओं में खेलना चाहते हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण वर्ल्ड कप और आईपीएल दोनों के आयोजन को लेकर अभी संशय की स्थिति बरकरार है। दोनों ही इस साल के काफी बड़े टूर्नामेंट हैं लेकिन अभी तक इनके आयोजन को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। हालांकि हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने जिस तरह का बयान दिया है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि टी20 वर्ल्ड कप का शायद आयोजन हो पाएगा लेकिन अगर ऐसा हुआ तो फिर आईपीएल के आयोजन में काफी मुश्किलें आएंगी क्योंकि तब बीसीसीआई को नए विंडो की तलाश करनी होगी
ये भी पढ़ें: पहले मैं सिर्फ अपने लिए खेलना चाहता था- के एल राहुल