पहले मैं सिर्फ अपने लिए खेलना चाहता था- के एल राहुल

के एल राहुल
के एल राहुल

भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज के एल राहुल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि 'कॉफी विद करण' शो में हुए विवाद के बाद जब उन पर 2 हफ्ते का बैन लगा और उसके बाद उन्होंने वापसी की तो उनके खेलने का नजरिया ही बदल गया। के एल राहुल ने कहा कि पहले मैं सिर्फ अपने लिए खेलना चाहता था लेकिन उस 2 हफ्ते के सस्पेंशन ने मेरा पूरा नजरिया ही बदल दिया।

इंडिया टुडे से खास बातचीत में के एल राहुल ने कहा कि मेरे लगातार बेहतरीन प्रदर्शन का काफी सारा श्रेय इस बात को भी जाता है कि 2019 के बाद मैंने अलग तरीके से सोचना शुरु कर दिया। उस शो को लेकर जो विवाद हुआ और मेरा सस्पेंशन हुआ, मैं बस जाकर खुद के लिए खेलना चाहता था लेकिन उसमे मैं बुरी तरह फेल रहा। इसलिए मैंने अपने आप से कहा कि मुझे जाकर वो करना है जिसकी टीम को जरुरत है।

ये भी पढ़ें: हरभजन सिंह ने भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी लीग में खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान

के एल राहुल ने कहा कि हमें पता है कि हमारा करियर ज्यादा लंबा नहीं होता है और 2019 के बाद मुझे एहसास हुआ कि मेरे अंदर शायद 11 या 12 साल क्रिकेट बची हुई है। इसलिए मुझे अपना पूरा समय और एनर्जी एक बेहतरीन प्लेयर और टीम मैन बनने में लगाना होगा। जब मैंने उस माइंडसेट के साथ खेलना शुरु किया तो उसकी वजह से मेरे ऊपर से काफी दबाव हट गया और मेरा फोकस सिर्फ टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने के ऊपर रह गया।

के एल राहुल ने रोहित शर्मा को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

के एल राहुल ने इसके अलावा रोहित शर्मा की भी काफी तारीफ की। राहुल ने कहा कि रोहित शर्मा टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक सीनियर प्लेयर के तौर पर मुझ पर काफी भरोसा जताया है। कई मौकों पर उन्होंने मेरा साथ दिया और मेरे साथ खड़े हुए। जब एक सीनियर खिलाड़ी को लगता है कि एक जूनियर प्लेयर इस तरह की जिम्मेदारी उठा सकता है तो फिर उससे उस खिलाड़ी का काफी आत्मविश्वास बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में दोहरे शतक लगाए हैं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता