Rohit Sharma About T20 World Cup 2024 Final: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट की दूसरी खिताबी जीत हासिल करने में सफल रही। इस दौरान फाइनल मुकाबला खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों और फैंस का उत्साह देखने लायक था। इस खिताबी जीत के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट को भी हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। कप्तान रोहित ने हाल ही में फाइनल मैच को लेकर एक बड़ा खुलासा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि मैंने टीम के सभी खिलाड़ियों को बगैर किसी चिंता के खुली छूट दे रखी थी।
टी20 वर्ल्ड 2024 में जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का भावुक चेहरा सभी फैंस को आजतक याद है। जाहिर तौर पर अपने देश के लिए विश्व कप खिताब जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है। रोहित ने हालिया तौर पर बताया कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले को किसी भी हालत में बस जीतना चाहते थे। रोहित ने बगैर किसी डर के अपने खिलाड़ियों को स्लेजिंग करने की भी खुली छूट दे रखी थी। एक टीवी कार्यक्रम का हिस्सा बने रोहित ने इस दौरान कहा कि,
हमारे खिलाड़ियों ने अफ्रीका के बल्लेबाजों को मैदान पर कुछ कहा। हालांकि, मेरे दिमाग में यह था कि चाहे कुछ भी हो जाए और भले ही फाइन लग जाए, लेकिन हमें किसी भी तरह यह फाइनल मैच जीतना है। मैंने खुद सभी से कहा कि जिसको जो कुछ भी बोलना है बिंदास होकर बोलो। इसके बाद जो भी एक्शन लिया जाएगा, वह बाद में देख लेंगे।
भारत ने 7 रनों से जीता था फाइनल मैच
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की थी। इस दौरान विराट कोहली के शानदार 76 रनों और अक्षर पटेल की 47 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 176 रन बनाए थे। दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को बांधे रखा। हालांकि, वह अंत तक लड़खड़ाते नजर आए, जिसके चलते भारत ने फाइनल मुकाबले में 7 रनों से जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली।