5 बड़े भारतीय खिलाड़ी जो रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में लेंगे हिस्सा, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत भी शामिल

रोहित शर्मा और ऋषभ पंत (Photo Credit_Getty)
रोहित शर्मा और ऋषभ पंत (Photo Credit: Getty)

5 big Indian players in Ranji Trophy: भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का रोमांच एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का दूसरा चरण बहुत ही खास होने जा रहा है। क्योंकि 23 जनवरी से शुरू हो रहे दूसरे चरण में भारतीय क्रिकेट टीम के एक से एक दिग्गज खिलाड़ी भी मैदान में उतरने जा रहे हैं।

Ad

बीसीसीआई की तरफ से घरेलू क्रिकेट को लेकर दिखाई गई सख्ती के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया है। जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी खेलते हुए दिखेंगे। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 5 भारतीय बड़े खिलाड़ी जो रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में लेंगे हिस्सा।

Ad

5. यशस्वी जायसवाल (मुंबई)

भारत के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए पिछले साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए। यशस्वी का बल्ला पूरे फ्लो में चल रहा है। फिर भी उन्होंने रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में खेलने का फैसला किया है। मुंबई के लिए खेलने वाले इस युवा बल्लेबाज को 23 जनवरी से जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ खेलते हुए देखा जाएगा।

4. शुभमन गिल (पंजाब)

टीम इंडिया के युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी शुभमन गिल भी रणजी ट्रॉफी के दूसरे फेज में खेलते हुए नजर आएंगे। इस युवा बल्लेबाज ने पंजाब के लिए 23 जनवरी से शुरू हो रहे दूसरे चरण के रणजी मैच में खेलने का मन बनाया है। वो कर्नाटक के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने उतरेंगे और वहां उनकी कोशिश फॉर्म को फिर से पटरी पर लाने की होगी।

3. रवींद्र जडेजा (सौराष्ट्र)

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। वो अब रणजी ट्रॉफी के मैचों के दम पर अपनी लय को हासिल करना चाहेंगे। इस दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी में 23 जनवरी को अपने घरेलू मैदान राजकोट में दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए देखा जाएगा।

2. ऋषभ पंत (दिल्ली)

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उम्मीद के अनुरूप नहीं खेल सके। जिसके बाद अब वो घर में रणजी सत्र में हिस्सा लेंगे। दिल्ली के लिए खेलने वाले ऋषभ पंत 23 जनवरी को होने वाले मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ खेलने उतरेंगे। ये मैच राजकोट में खेला जाएगा।

1. रोहित शर्मा (मुंबई)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में खेलने का फैसला किया है। पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हिटमैन अब मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी के इस सत्र के दूसरे चरण में खेलते हुए नजर आएंगे। जहां मुंबई का सामना जम्मू एंड कश्मीर से होगा। ये मैच 23 जनवरी से मुंबई में खेला जाएगा। जहां रोहित की नजर फॉर्म में वापसी पर होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications