T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले 6 भारतीय, टॉप पर नहीं है रोहित शर्मा और ऋषभ पंत का नाम

रोहित शर्मा और ऋषभ पंत (Photo Credit_@BCCI)
रोहित शर्मा और ऋषभ पंत (Photo Credit_@BCCI)

Fastest T20 Century for India: टी20 फॉर्मेट में एक से बढ़कर एक धमाकेदार पारियां देखने को मिलती हैं। इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों का बोलबाला ही कुछ ऐसा रहता है कि यहां पर देखते ही देखते ही कुछ ही गेंदों में एक खतरनाक पारी खेल डालते हैं। इसी वजह से कई बल्लेबाज कुछ ही गेंदों में शतक भी जड़ देते हैं और कई रिकॉर्ड भी बन जाते हैं।

Ad

ऐसा ही कुछ एक बार फिर से देखने को मिला है। जहां आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के खत्म होने के 1 दिन बाद ही गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने तहलका मचा दिया। इस बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने के कारनामे को अंजाम दिया। चलिए आपको बताते हैं भारत के वो 6 बल्लेबाज जिनके नाम है सबसे तेज टी20 शतक।

Ad

6. रिकी भुई- 38 गेंद

आन्ध्र प्रदेश के बल्लेबाज रिकी भुई 38 गेंद में शतक लगा चुके हैं। इस बल्लेबाज ने 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नागालैंड के खिलाफ जबरदस्त पारी खेलते हुए ऐसा किया था।

5. श्रेयस अय्यर- 38 गेंद

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम इन दिनों छाया हुआ है। आईपीएल की बोली से लेकर घरेलू क्रिकेट में एक के बाद एक दमदार पारी से अय्यर का नाम हर किसी की जुबां पर है। वो टी20 फॉर्मेट में 2019 में सिक्किम के खिलाफ 38 गेंद में शतक लगाने का कमाल कर चुके हैं।

4. युसुफ पठान- 37 गेंद

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युसुफ पठान का नाम भी इस लिस्ट में है। युसुफ ने आईपीएल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 37 गेंद में शतक लगाया था। उन्होंने मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में 9 चौके औक 8 छक्कों से 100 रन की पारी खेली थी।

3. रोहित शर्मा- 35 गेंद

भारतीय क्रिकेट टीम दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में सिर्फ 35 गेंद में ही शतक ठोक दिया। रोहित ने इस पारी में 43 गेंद में 12 चौके और 10 छक्कों से 118 रन बनाए थे।

2. ऋषभ पंत- 32 गेंद

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जब टीम इंडिया में बड़े खिलाड़ी नहीं बने थे, उसी दौरान उन्होंने 32 गेंद में सेंचुरी जड़ने का कमाल किया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंत ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में सिर्फ 32 गेंद में शतक ठोका था।

1. उर्विल पटेल- 28 गेंद

गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में धमाका किया है। इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने 27 नवंबर 2024 को गुजरात की तरफ से खेलते हुए त्रिपुरा के खिलाफ सिर्फ 28 गेंद में शतक लगाकर भारतीय क्रिकेट में सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उर्विल ने 35 गेंद में 7 चौके और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 113 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications