Urvil Patel breaks Rishabh Pant's record of fastest T20 hundred by an Indian: हाल ही में आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में संपन्न हुआ। दो दिन तक चले इस मेगा ऑक्शन में भारत के कई अनकैप्ड खिलाड़ी भी हिस्सा बने लेकिन उनमें से ज्यादातर को निराश होना पड़ा। ऐसा ही कुछ गुजरात के उर्विल पटेल के साथ हुआ, जो एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उर्विल को नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा और अब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिर्फ 28 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। उर्विल ने अपनी तूफानी पारी से किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो अभी तक ऋषभ पंत के नाम दर्ज था।
उर्विल पटेल ने बनाया किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज T20 शतक का रिकॉर्ड
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज (27 नवंबर) को गुजरात और त्रिपुरा के बीच मुकाबला हुआ। इसमें गुजरात को 156 का लक्ष्य मिला और इसी का पीछा करते हुए उर्विल पटेल ने एक ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और भारत के लिए किसी भी बल्लेबाज द्वारा T20 में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत ने बनाया था। पंत ने साल 2018 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दिल्ली की तरफ से खेलते हुए सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़ दिया था, जो किसी भी भारतीय द्वारा T20 में सबेस तेज था लेकिन अब उनका यह रिकॉर्ल उर्विल ने तोड़ दिया है।
उर्विल ने मैच में 35 गेंदों में नाबाद 113 रन की पारी खेली, जिसमें सात चौके और 12 छक्के शामिल रहे। उनकी पारी की बदौलत गुजरात ने 10.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और एकतरफा अंदाज में शानदार जीत दर्ज की।
लिस्ट ए क्रिकेट में भी जड़ चुके हैं दूसरा सबसे तेज शतक
उर्विल ठीक एक साल पहले यानी पिछले साल नवंबर में भी सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने किसी भी भारतीय द्वारा लिस्ट ए क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया था। उर्विल ने 41 गेंदों में ऐसा किया था लेकिन युसूफ पठान से पीछे रह गए थे। युसूफ ने 40 गेंदों में महाराष्ट्र के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली थी। वहीं उर्विल ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ऐसा किया था।