5 Indian batters with most hundreds in WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल अभी ज्यादा दूर नहीं है। भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने के लिए अभी बांग्लादेश के खिलाफ लड़ रही है। WTC के मौजूदा चक्र की पॉइंट टेबल में टीम इंडिया अभी 74 अंक के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। भारत ने अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 जीते हैं और 2 में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं, 1 मैच ड्रॉ रहा है।
टीम इंडिया WTC 2025 का फाइनल खेलना चाहती है, तो उसे निरंतर अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा, जिसमें बल्लेबाजों से शतकीय पारियों की भी उम्मीद रहेगी। इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं।
5. विराट कोहली
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किंग कोहली का बल्ला खूब चला है। कोहली ने 37 मैच की 62 पारियों में 2258 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं। इस दौरान उनका व्यक्तिगत स्कोर 254* का रहा। भारत की तरफ से डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा शतक बनाने वालों की लिस्ट में विराट कोहली पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।
4. ऋषभ पंत
बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने के बाद ऋषभ पंत इस सूची में चौथे पायदान पर आ चुके हैं। पंत ने साल 2019 से अब तक 25 टेस्ट मैचों की 43 पारियों में 1723 रन बनाए हैं। उनके नाम 4 शतक दर्ज हैं। पंत ने लंबे समय बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट में वापसी की है।
3. मयंक अग्रवाल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मयंक अग्रवाल तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। मयंक ने 2019 से लेकर 2022 तक भारत के लिए 4 शतक लगाए। इस दौरान उन्होंने 19 मैच खेले। उनके नाम डब्ल्यूटीसी में 39.18 की औसत से 1293 रन दर्ज हैं। खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम से जगह गंवानी पड़ी।
2. शुभमन गिल
बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाते ही शुभमन गिल विराट कोहली, ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल से आगे निकल चुके हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 5 शतक लगाकर वो दूसरे स्थान पर आ गए हैं। गिल ने 2020 से लेकर अब तक 26 मैचों की 48 पारियों में 37.46 की औसत से 1611 रन बनाए हैं। शुभमन ने अपने पांच में से तीन शतक इसी साल जड़े हैं।
1. रोहित शर्मा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित ने 2019 से अब तक 33 मैचों की 56 पारियों में 9 शतक मारे हैं। उन्होंने 48.35 की शानदार औसत से 2563 रन बनाए हैं।