विराट कोहली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर के क्लब में हुए शामिल

विराट कोहली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड (Photo Credit - BCCI.TV)
विराट कोहली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड (Photo Credit - BCCI.TV)

Virat Kohli Big Record In Chennai Test : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान अच्छा नहीं रहा। विराट कोहली दोनों ही पारियों में फेल हो गए और ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। हालांकि इसके बावजूद विराट कोहली ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वो अब घर में 12 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों की लिस्ट में एंट्री कर ली है। विराट कोहली खास लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं।

Ad

विराट कोहली काफी लंबे समय के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलने के लिए उतरे। उन्होंने पिछले काफी समय से रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला था। कोहली ने टी20 और वनडे तो काफी खेले थे लेकिन टेस्ट क्रिकेट से वो लगातार दूर थे। शायद यही वजह है कि वो बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे। विराट कोहली पहली पारी में सिर्फ 6 रन ही बना सके थे और दूसरी पारी में भी सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि यहां पर वो थोड़ा अनलकी रहे, क्योंकि अगर उन्होंने रिव्यू ले लिया होता तो आउट होने से बच जाते, क्योंकि गेंद उनके बैट से लगी थी और उन्हें पगबाधा आउट दे दिया गया था।

विराट कोहली ने घर में पूरे किए 12 हजार इंटरनेशनल रन

दूसरी पारी में जैसे ही विराट कोहली 6 रन पर पहुंचे, वैसे ही उनके होम ग्राउंड में 12 हजार इंटरनेशनल रन पूरे हो गए। होम ग्राउंड में 12 हजार या उससे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले विराट कोहली 5वें बल्लेबाज बने। इस मामले में रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने सभी फॉर्मेट को मिलाकर 258 मैचों में 14192 रन अपने घर में बनाए थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग आते हैं, जिन्होंने 249 मैचों में 13117 रन बनाए थे। तीसरे पायदान पर जैक कैलिस हैं, जिन्होंने 234 मैचों में 12305 रन बनाए थे। वहीं चौथे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा हैं। सगंकारा ने अपने करियर के दौरान 235 मैचों में 12043 रन अपने होम ग्राउंड में बनाए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications