मैच के दौरान पति संग रोमांटिक हुईं रितिका सजदेह, रोहित शर्मा ने अबुधाबी में NBA मैच का उठाया लुत्फ

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा और रितिका की तस्वीर (photo credit: instagram/ritssajdeh)

Rohit Sharma With Wife Ritika Sajdeh NBA Abu Dhabi : भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली है। अब इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। हालांकि रोहित शर्मा टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं रहेंगे।क्योंकि रोहित शर्मा इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। रोहित शर्मा के साथ- साथ विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भी इंटरनेशनल टी20 से संन्यास ले लिया है।

Ad

भारत- बांग्लादेश की सीरीज के बाद जहां विराट कोहली अपने परिवार के पास लंदन पहुंचे। वहीं रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका के साथ अबु धाबी में अपनी छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। इस बीच अबु धाबी में हो रहे एनबीए (NBA) का उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उनके साथ उनकी वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) भी नजर आ रही हैं। वहीं रोहित और रितिका की मुलाकात महान फुटबॉल गोलकीपर इकेर कैसिलास से हुई। कैसिलास और रोहित शर्मा की एक फोटो भी वायरल हो रही है।

पति के साथ रोमांटिक हुईं रितिका

रोहित शर्मा और रितिका को अबू धाबी में बोस्टन सेल्टिक्स और डेनवर नगेट्स के बीच एनबीए प्री सीजन मैच का आनन्द लेते हुए देखा गया। मैच के दौरान रोहित शर्मा और रितिका सजदेह ने रोमांटिक पल भी शेयर किए। इस प्यारे से मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखने को मिला रहा है।

youtube-cover
Ad

रोहित शर्मा और कैसिलास की मुलाकात

नगेट्स और सेल्टिक्स के बीच मैच के दौरान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने स्पेन के महान फुटबॉल गोलकीपर इकेर कैसिलास से मुलाकात भी हुई। रोहित शर्मा और कैसिलास की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फैंस भी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि इकेर कैसिलास फुटबॉल की दुनिया के सबसे बेहतरीन गोलकीपरों में से एक हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन एथलेटिकिज्म और गोलपोस्ट के सामने गजब की फुर्ती के कारण फुटबॉल की दुनिया में एक अलग ही जगह बनाई है। साथ ही कैसिलास की अगुवाई में स्पेन ने 2008 में यूईएफए यूरो चैंपियनशिप जीता था और उसके बाद 2010 में फीफा वर्ल्ड कप जीता था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications