वेस्टइंडीज के खिलाफ जबरदस्त जीत के बाद पाकिस्तान में हुई रोहित शर्मा की तारीफ

रोहित शर्मा की कप्तानी की काफी तारीफ हो रही है
रोहित शर्मा की कप्तानी की काफी तारीफ हो रही है

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट (Salman Butt) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा ने जिस तरह से अटैकिंग फील्ड सेट की और गेंदबाजी में बदलाव किया उसकी सलमान बट्ट ने तारीफ की है। उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी को टॉप क्लास बताया।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सलमान बट्ट ने बताया कि एक छोटे टार्गेट को डिफेंड करने के लिए किस तरह से रोहित शर्मा ने आक्रामक रवैया अख्तियार किया। जिस तरह से रोहित शर्मा ने गेंदबाजों का प्रयोग किया उससे सलमान बट्ट काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा,

रोहित शर्मा की फील्ड प्लेसिंग एकदम जबरदस्त थी। उनका अटैकिंग एप्रोच और गेंदबाजी में बदलाव को देखकर काफी अच्छा लगा। एक कप्तान के तौर पर उन्होंने टॉप क्लास प्रदर्शन किया। जब आप लो-स्कोरिंग गेम में खेलते हैं तब आपके कप्तानी का इम्तिहान होता है।

सलमान बट्ट ने की विराट और रोहित की कप्तानी की तुलना

सलमान बट्ट ने इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी की भी तुलना की। उन्होंने विराट कोहली को भी एक अच्छा कप्तान बताते हुए कहा,

अगर हम विराट कोहली की काफी ज्यादा आलोचना करें तो यही कह सकते हैं कि भारत ने उनकी कप्तानी में कभी भी आईसीसी की कोई ट्रॉफी नहीं जीती। हालांकि उनकी जीत का प्रतिशत अभी भी काफी अच्छा है। एक कप्तान के तौर पर रोहित रणनीति बनाने में माहिर हैं और आईपीएल में अपने आपको साबित कर चुके हैं। वो कप्तानी के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं लेकिन मैं ये नहीं कहूंगा कि विराट कोहली खराब कप्तान थे।

आपको बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज को लगातार दूसरे वनडे मुकाबले में भी हरा दिया और इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन ही बना पाई। हालांकि जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 46 ओवरों में सिर्फ 193 रनों पर ही सिमट गई। प्रसिद्ध कृष्णा ने 9 ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links