भारतीय (India Cricket team) विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का शुक्रवार की सुबह गंभीर एक्सीडेंट हो गया। दिल्ली से रुड़की जाते समय पंत की कार रेलिंग से टकराई और पूरी तरह जल गई। पंत शीशा तोड़कर बाहर निकले और किसी तरह अपनी जान बचाई।
बड़ी बात यह है कि पंत का जिस स्थान पर एक्सीडेंट हुआ, वो ब्लैक स्पॉट है। यानी यहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। ऋषभ पंत को इस दौरान माथे सहित शरीर के कई हिस्सों में चोटें लगी हैं। इस बीच ऋषभ पंत के खून से लथपथ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी ऋतिका सजदेह यह देखकर दंग हैं और उन्होंने ऐसे फोटो व वीडियो शेयर करने वालों पर जमकर भड़ास निकाली है। ऋतिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये लोगों पर भड़ास निकाली।
ऋतिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'आपको शर्म आनी चाहिए कि कोई चोटिल है, उसके फोटो और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। वो निर्धारित नहीं कर पा रहे हैं कि इस तरह के फोटो या वीडियो चाहिए या नहीं। उनका परिवार और दोस्त हैं, जो इन फोटो से प्रभावित हो सकते हैं। वहां पत्रकारिता है और फिर वहां बस असंवेदनशीलता है।'
बता दें कि ऋषभ पंत खतरे से बाहर हैं और देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पंत को माथे पर दो कट, दाएं घुटने में लिगामेंट टियर और दाएं हाथ की कलाई, एड़ी, पैर में चोट लगी है। उन्हें पीठ में कुछ खरोंच भी आई हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कहा है कि वो पंत के लिगामेंट का इलाज अपनी निगरानी में करेगी। इसके लिए विकेटकीपर बल्लेबाज को मुंबई या विदेश जाना पड़ सकता है।
जानकारी मिली है कि ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और आईपीएल 2023 से बाहर हो सकते हैं। पंत को ठीक होने में कितना समय लगेगा, इसकी समयसीमा का कोई अंदाजा नहीं है। वहीं बीसीसीआई ने कहा है कि वो बाएं हाथ के बल्लेबाज का पूरी तरह से ठीक होने तक समर्थन करेंगे।