Fastest T20I Century: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम के बल्लेबाजों की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो बल्लेबाजों ने एक दम सही साबित किया। संजू सैमसन ने घातक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 40 गेंदों में शतक ठोक दिया। संजू सैमसन अब भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाए हैं।
टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले 3 बल्लेबाज
3. सूर्यकुमार यादव
इस लिस्ट में भारत के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेले मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की थी। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 112 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने महज 45 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था। मुकाबले को भारत ने 91 रन से जीता था।
2. संजू सैमसन
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहे मैच में संजू सैमसन का एक अलग ही रूप देखने को मिला। उन्होंने क्रीज पर उतरते ही बांग्लादेशी गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। पहले दो मैचों में सैमसन का बल्ला शांत रहा। लेकिन इस मैच में उन्होंने 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। सैमसन ने 47 गेंदों में 111 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल रहे।
1. रोहित शर्मा
भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है, जो अब इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। हिटमैन ने दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेले मैच में सिर्फ 35 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया था। मुकाबले में उन्होंने 43 गेंदों में 118 रन बनाए थे। इस मैच भारतीय टीम ने 88 रन से जीता था।