भारत (India Cricket Team) और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के बीच शनिवार को वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 12वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस अच्छी तरह जानते हैं कि यह मुकाबला पूरे टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला है, जहां रोमांच की हदें पार होंगी और भावनाओं का सैलाब सराबोर होगा।
भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों पर काफी दबाव रहेगा। जो टीम इस दबाव को झेलने में कामयाब होगी, उसे विजेता बनने में मदद मिलेगी। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की कोशिश वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को लगातार आठवीं बार मात देने की होगी। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 7 मैच हुए और हर बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की।
मौजूदा वर्ल्ड कप की बात की जाए तो दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में हैं। भारतीय टीम ने अपने शुरुआती दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को पटखनी दी। वहीं, बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान ने भी गजब का प्रदर्शन करते हुए अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराया।
भारत और पाकिस्तान शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिकॉर्ड 1,32,000 दर्शकों के सामने भिड़ते हुए नजर आएंगे। यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने घरेलू दर्शकों के सामने खेलने के अनुभव को साझा किया।
पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा, 'घरेलू फैंस के सामने खेलने में कोई नुकसान नहीं है। घरेलू फैंस स्थिति पक्ष में नहीं होने के बावजूद आपका साथ देते हैं। हम कहीं भी जाते हैं तो दर्शकों का काफी समर्थन मिलता है। मैं इसे बड़े फायदे की तरह देखता हूं। यह आपमें अच्छा क्रिकेट खेलने का उबाल लाता है और मैच जीतने के लिए सारे पैंतरे अपनाने को प्रेरित करता है।'
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, 'बड़ी संख्या में दर्शकों के सामने खेलने के सभी लड़के आदी हैं। यह आपके पक्ष में काम करता है। यह आपके खिलाफ नहीं जा सकता है। लड़कों को इसमें काफी आनंद आता है। यह खेल के लिए अच्छा है।'