कोरोनावायरस के बीच बेहद अहम है रोहित शर्मा का यह ट्वीट

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

दुनियाभर में कोरोनावायरस अपना कहर बरसा रहा है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। भारत में भी कोरोना के कई केस पॉजिटिव आ चुके हैं और क्रिकेट पर भी इसका असर पड़ा है। इसके चलते लोगों को अपने घर में कैद होने के लिए मजबूर होना पड़ा है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो अवेयरनेस की बात करते नजर आ रहे हैं।

इस पोस्ट में उन्होंने कुछ शब्द लिखे हैं जिसके जरिए वे जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना के पहले और बाद पर्यावरण में आए बदलाव का भी जिक्र कर रहे हैं। उनकी इस पोस्ट की खूब सराहना की जा रही है और इसे सकारात्मक पोस्ट बताया जा रहा है। देखें ये पोस्ट

ये भी पढ़ें: आईपीएल की ऑलटाइम इलेवन पर एक नजर

इस पोस्ट में लिखा है कि “इस मुश्किल और खतरनाक समय में धरती मां ने खुद को स्वस्थ करने का तरीका निकाल लिया है। हमारे प्लैनेट ने हमें दिखाया है कि कितने कम समय में हम अपनी दिनचर्या को कितना बदल सकते हैं। हमें हमेशा लगता था कि वातावरण बदलने के लिए बहुत देर हो चुकी है लेकिन धरती मां ने हमें बताया है कि हम इसे बदल सकते हैं और उनकी साथ मिलकर स्वस्थ होने में मदद कर सकते हैं । इस परीक्षा की घड़ी में भारत ने एयर और नॉइस पॉल्यूशन में बड़ी गिरावट देखी है। वेनिस के बंदरगाहों में डॉलफिन्स घूम रही हैं, सुअर रास्तों में घूम रहे हैं, रोम के झरनों में हंस घूम रहे हैं और पूरे विश्व में प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई है। यह वही दुनिया है जिसे हमें संभाल कर रखना है।“

रोहित शर्मा के इस पोस्ट पर अबतक 21 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और करीबन 2.5 हजार लोगों ने इसे रिट्वीट किया है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़