क्रिकेट न्यूज: सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में छठे नम्बर पर खिलाने की सलाह दी

Enter caption

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने टेस्ट टीम में खुद की मेहनत से एक बार फिर जगह बनाई है और वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ जाएंगे। बल्लेबाजी क्रम में उनकी जगह को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली को छठे नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा को टीम में जगह देनी चाहिए।

सौरव गांगुली ने कहा कि मुझसे पूछा जाए, तो मैं रोहित शर्मा को नम्बर छह पर उतारूंगा और तीन तेज गेंदबाजों के अलावा एक स्पिनर को अंतिम ग्यारह में शामिल करूंगा। रोहित शर्मा छठे नम्बर पर श्रेष्ठ हैं और एक बल्लेबाज को अच्छी बल्लेबाजी करते समय दूर नहीं रखना चाहिए। रोहित शर्मा स्क्वेयर ऑफ़ द विकेट बहुत बढ़िया खेलते हैं और ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर सफलता के लिए यह जरुरी है।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर खेलने का अनुभव है। इसके अलावा गेंद उछाल और गति से आती है और यह वे पसंद करते हैं। शॉर्ट गेंद पर उनकी बल्लेबाजी विश्व क्रिकेट में श्रेष्ठ मानी जाती है। कंगारू गेंदबाजों की छोटी गेंदों के लिए रोहित शर्मा भारत के लिए सही विकल्प साबित हो सकते हैं। वन-डे क्रिकेट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में काफी रन बनाए हैं इसलिए उन्हें टेस्ट क्रिकेट में वहां की पिचों पर बल्लेबाजी करने में भी फायदा होने की उम्मीद है।

फ़िलहाल ये तूफानी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में भी है। टेस्ट क्रिकेट में भी उनके बल्ले से रन वन-डे की तरह ही निकलते हैं और विपक्षी गेंदबाजों के लिए यह बुरी खबर होती है। कोहली उन्हें छठे स्थान पर खेलने के लिए भेजेंगे तो इंडिया को फायदा हो सकता है।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करे

Quick Links