"रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान होना चाहिए"

 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने आईपीएल में पांचवीं बार ख़िताब जीतकर साबित कर दिया कि वह एक धाकड़ कप्तान हैं। इस बीच रोहित शर्मा को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाने की मांग उठी है। गौतम गंभीर ने विराट कोहली को खराब कप्तान तो नहीं कहा लेकिन रोहित शर्मा को टी20 कप्तान नहीं बनाए जाने को लेकर सवाल उठाया है। रोहित शर्मा की कप्तानी की हर जगह तारीफ हो रही है।

गौतम गंभीर ने Espncricinfo से कहा कि मैं यह नहीं कर रहा कि विराट कोहली खराब हैं लेकिन रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान नहीं बनते हैं, तो यह उनका घाटा है। गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा ने अपनी टीम मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल का खिताब दिलाया है, दूसरे कप्तान एक बार भी ख़िताब नहीं जीत पाए हैं। किसकी कप्तानी अच्छी है और किसकी खराब है, इसके बारे में फैसला कैसे किया जा सकता है।

गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को बताया बेस्ट

गौतम गंभीर ने कहा कि मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं कि कोहली एक खराब कप्तान हैं। लेकिन उन्हें रोहित के साथ एक ही मंच मिला है, इसलिए आपको दोनों को एक ही पैरामीटर पर आंकना होगा। दोनों आईपीएल में एक ही कद के कप्तान रहे हैं। मुझे लगता है कि रोहित एक लीडर के रूप में खड़े हैं।

गौरतलब है कि विराट कोहली की टीम आरसीबी 2016 के बाद पहली बार आईपीएल के प्लेऑफ़ राउंड में पहुंची। उनके पास इस बार धाकड़ टीम थी जो मुंबई इंडियंस से कहीं कम नहीं थी। इसके बाद भी एलिमिनेटर मैच में हारकर बाहर हो गए। आरसीबी को इस बार खिताबी जीत का दावेदार माना जा रहा था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। विराट कोहली की टीम ने प्रयास पूरा किया था लेकिन चीजें सही तरह से लागू नहीं हुई। दूसरी तरफ मुंबई ने एकतरफा टूर्नामेंट जीता। हर विभाग में यह टीम अलग और सबके लिए मुश्किल बनकर खड़ी रही। कोई भी टीम इसके खिलाफ लड़खड़ा रही थी।

Quick Links

Edited by निरंजन