"रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे की जगह ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी करनी चाहिए"

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है। विराट कोहली एक टेस्ट के बाद भारत लौट आएँगे क्योंकि वह पिता बनने वाले हैं। रोहित शर्मा उस समय टीम के मुख्य खिलाड़ी होंगे। हालांकि भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे हैं। इरफ़ान पठान ने इसको लेकर बयान देते हुए कहा है कि रोहित शर्मा को उस समय कप्तानी करनी चाहिए।

पीटीआई से बातचीत करते हुए इरफ़ान पठान ने कहा कि "रहाणे के खिलाफ कुछ भी व्यक्तिगत समस्या नहीं लेकिन रोहित को कप्तानी करनी है। वह एक साबित किये हुए लीडर हैं और उनके पास आवश्यक अनुभव है। सलामी बल्लेबाज के रूप में उनकी भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण होगी। वह वह व्यक्ति है जिसे आप ऑस्ट्रेलिया में खिलाना चाहते हैं। इरफ़ान पठान ने कहा कि चोट से ठीक होने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए तैयार हो जाएंगे।

रोहित शर्मा सीमित ओवर टीम में नहीं हैं

आईपीएल में लगी हेमस्ट्रिंग चोट के कारण रोहित शर्मा को सीमित ओवर सीरीज की भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। पहले उन्हें तीनों टीमों का हिस्सा नहीं बनाया गया था लेकिन अब बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर यह बताया है। बीसीसीआई ने कहा कि रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल किया जा रहा है।

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

हालांकि इसके पीछे बड़ी वजह यह भी मान सकते हैं कि विराट कोहली के चले जाने पर रोहित शर्मा ही वह खिलाड़ी होंगे जो कंगारू गेंदबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं। रोहित शर्मा को उछाल और गति पसंद है और ऑस्ट्रेलिया में ये दोनों होते हैं। ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर खेलने में रोहित शर्मा का अलग ही रूप देखने को मिलता है। यही कारण है कि बीसीसीआई ने उन्हें टीम का हिस्सा बनाने का निर्णय लिया है। चोट से पूरी तरह फिट होकर मैदान पर उतरने के बाद उनका खेल देखने लायक होगा।

Quick Links